16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थड़ी ठेला होल्डर्स यूनियन ने निगम कार्रवाई का किया विरोध

मालवीय नगर के अपेक्स अस्पताल सर्किल के पास एक मॉल के सामने सड़क किनारे फुटपाथ पर की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए थड़ी ठेला होल्डर्स यूनियन ( Thadi Thela Holders Union ) के पदाधिकारी मंगलवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम ( Jaipur Greater Municipal Corporation ) की महापौर सौम्या गुर्जर को ज्ञापन देने पहुंचे,

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर
मालवीय नगर के अपेक्स अस्पताल सर्किल के पास एक मॉल के सामने सड़क किनारे फुटपाथ पर की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए थड़ी ठेला होल्डर्स यूनियन ( Thadi Thela Holders Union ) के पदाधिकारी मंगलवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम ( Jaipur Greater Municipal Corporation ) की महापौर सौम्या गुर्जर को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन इस दौरान महापौर नहीं मिल पाईं। यूनियन के संरक्षक मोहम्मद मुस्तफा का कहना है कि निगम टीम ने 11 नवंबर को उस स्थान पर कार्रवाई की जो कि वेंडिंग जोन में है। उन्होंने बताया कि निगम की टीम यहां कई सालों से नास्ते का ठेला लगा रहे दो ठेले वालों के ठेले उठाकर ले गए। इनमें से एक कॉमर्स कॉलेज से बीकॉम द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण है लेकिन नौकरी नहीं मिलने के चलते ठेला लगाकर परिवार का गुजर कर रहा है। इनमें से एक तो प्रधानमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना के तहत लोन लेकर ठेला लगाकर परिवार की गुजर बसर कर रहा है। निगम टीम एक महिला फुटकर विक्रेता का काउंटर उठा कर ले गई थी। ऐसे में दीपावली के त्योहारी समय में इनकी दीपावली फीकी ही रही। मुस्तफा ने बताया कि यूनियन फिर से महापौर से मिलकर वेंडिंग जोन में की गई इस कार्रवाई का विरोध जताएगी और ठेले वापस करने की मांग करेगी। ऐसा नहीं करने पर यूनियन के बैनर तले निगम कार्यालय के बाहर धरना देकर भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।