27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री करणी माता की 36वीं पदयात्रा 20 सितंबर को होगी रवाना

श्री करणी पदयात्रा सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली श्री करणी जी महाराज देशनोक के लिए 36वीं पदयात्रा 20 सितम्बर को सुबह 8.15 बजे रवाना होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
श्री करणी माता की 36वीं पदयात्रा 20 सितंबर को होगी रवाना

श्री करणी माता की 36वीं पदयात्रा 20 सितंबर को होगी रवाना

जयपुर। श्री करणी पदयात्रा सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली श्री करणी जी महाराज देशनोक के लिए 36वीं पदयात्रा 20 सितम्बर को सुबह 8.15 बजे रवाना होगी। पदयात्रा झोटवाड़ा रोड स्थित श्री करणी छात्रावास से मां करणी की विशेष पूजा-अर्चना के बाद रवाना होगी। पहले दिन रात्रि विश्राम व भव्य भक्ति संध्या उमराव मैरिज गार्डन, खिरणी फाटक पर होगी।

यह भी पढ़ेःकरणी माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

यात्रा के संरक्षक डॉ. गुलाब सिंह व अध्यक्ष अम्बादान सिंह कविया ने बताया कि 400 किलोमीटर लम्बी इस पदयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। इस यात्रा में शामिल होने वाले सभी यात्रियों को अपने साथ जरूरी सामान लेकर जाना होगा। पदयात्रा में कोई भी पदयात्री नंगे पैर शामिल नहीं हो सकेगा। 11 दिन बाद पदयात्रा 30 सितम्बर को देशनोक पहुंचेगी। नवरात्रा स्थापना श्री इंद्र बाईसा खुडद में करेंगे और वहीं दर्शन करेंगे।

यह रहेगा पदयात्रा का मार्ग
पदयात्री श्री करणी छात्रावास से रवाना होंगे। इसके बाद वे झोटवाड़ा, खिरणी फाटक, फुलेरा, हिंगलाज धाम मण्डपी, मरवा, परबतसर, इन्द्र बाईसा खुडद, नागौर होती हुई नवरात्रा की पंचमी को श्री करणी जी महाराज के मंदिर देशनोक, बीकानेर पहुंचेगी।