
ढाबे पर हावई फायर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
करधनी थाना पुलिस ने ढाबे पर हवाई फायर करने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसशुदा पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस और दो मैग्जीन जब्त की हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 26 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि महावीर रबड़ी भंडार पर किसी व्यक्ति ने फायर किया हैं। इस पर थानाधिकारी बी.एल मीणा के नेतृत्व में एसआई मोतीलाल, कांस्टेबल रामवतार, दिनेश कुमार मौके पर पहुंचकर फायर करने के आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नरेश सिंह (36) पुत्र रामचन्द्र सिंह गांव गावली पाटन सीकर हाल मनु वाटिका बजरी मंडी रोड मीणावाला करणी विहार का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस और दो मैग्जीन जब्त की हैं।
भारतीय सेना से रिटायर्ड है आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नरेश सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड सैनिक हैं, और वर्तमान में प्राइवेट पीएसओ की जॉब कर रहा हैं। महाबरी रबड़ी भंडार के कर्मचारियों से कहासुनी होने पर नरेश सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर किया था। गिरफ्तार आरोपी नरेश सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
Published on:
27 Nov 2021 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
