27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंह बोली बहन के घर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मालवीय नगर थाना पुलिस ने मुंह बोली बहन के घर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन, अंगूठी, सुईधागा, टॉप्स बरामद किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jun 13, 2025

मालवीय नगर थाना पुलिस ने मुंह बोली बहन के घर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन, अंगूठी, सुईधागा, टॉप्स बरामद किए हैं।
डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौरव डण्डोतिया (28) निहालगंज धौलपुर का रहने वाला है। 12 जून को मालवीय नगर मॉडल टाउन निवासी नीतू जैन ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात के समय बैग में रखी सोने की चेन, सोने की अंगूठी व एक जोड़ी कानों के सोने के सुई धागा टॉप्स चोरी हो गए।
थानाप्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि पीड़ित नीतू जैन को आरोपी गौरव डण्डोतिया ने मुंह बोली बहन बना रखा था। आरोपी क्रिकेट में सट्टा लगाने का आदि है एवं आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान काफी रुपए अपने परिचितों से उधार लेकर सट्टे में हार गया। उधारी के रुपए चुकाने के लिए उसे रुपयों की आवश्यकता थी। 11 जून को रात के समय नीतू जैन अपने कमरे में सो रही थी। तभी गौरव ने मौका पाकर सोची समझी साजिश के तहत बैग में रखे सोने के आभूषण चुरा लिए। इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।