28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur में चोरों को कुछ नहीं मिला तो थानेदार का बैग ही चुरा ले गए, वो सीएम की रूट लाइनिंग में लगे थे

ड्यूटी आरआईसी सेंटर के बाहर लगी हुई थी। बाइक को फुटपाथ के पास खड़ा किया और उसके बाद ड्यूटी पर आ गया। कुछ देर बार सीएम के आने की बात हुई तो रूट लाइन लगाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_11.jpg

CM ashok ghloth

जयपुर
राह चलते लोगों से मोबाइल स्नेचिंग, चेन स्नेचिंग, पर्स स्नेचिंग, बैग छीनना.... ऐसे बहुत से मामले आपने सुने और पढ़े होंगे, लेकिन पुलिसवाले का ही बैग चोरी हो गया और वह भी दिन दहाडे़... ऐसे मामले बहुत ही कम सामने आते हैं। जयपुर से इसी तरह का मामला सामने आया है। सीएम के लिए रूट लाइनिंग में लगा हुए थानेदार का ही बैग चोरी हो गया। बैग में चालान बुक, ब्रेथ एनलाइजर, वर्दी पर लगाए जाने वाला बॉडी वॉर्न कैमरा और अन्य सामान था। सीएम की रूट लाइन क्लीयर होने के बाद जब थानेदार ने बैग संभाला तो बैग नहीं मिला। उसमें पर्स भी था। अब इस मामले में गांधी नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।


पुलिस ने बताया कि आरआईसी सेंटर के नजदीक रूट लाइनिंग में लगे यातायात पुलिस के थानेदार सुबे सिंह ने यह केस दर्ज कराया है। एएसआई सुबे सिंह ने गांधी नगर पुलिस को बताया कि सवेरे समय पर ड्यूटी पर पहुंचा था। ड्यूटी आरआईसी सेंटर के बाहर लगी हुई थी। बाइक को फुटपाथ के पास खड़ा किया और उसके बाद ड्यूटी पर आ गया। कुछ देर बार सीएम के आने की बात हुई तो रूट लाइन लगाई गई।

सीएम की रूट लाइन क्लीयर होने के बाद जब चालान बुक, प्रिंटर निकालकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की तो पता चला कि बैग ही चोरी हो गया। बैग में कैमरा, प्रिंटर, ब्रेथ एनलाइर, ट्रैफिक जैकेट, रिफ्लेक्टर टॉच, चश्मा और पर्स था। पुलिस का मानना है कि संभव है आसपास के खानबदोष लोग बैग को चोरी कर ले गए हों, सीसीटीवी कैमरों और अन्य तरीकों से जांच पडताल शुरू कर दी गई है।

Story Loader