18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैनवास पर कलर्स की बेहतरीन कला प्रदर्शित, यहां दे​खिए एक से बढ़कर एक पेंटिंग

जवाहर कला केंद्र की 'सुकृति आर्ट गैलरी में सृष्टि आर्ट ग्रुप के 16 कलाकारों की 'वार्षिक चित्रकला व मूर्तिकला प्रदर्शनी' का आयोजन किया गया।

3 min read
Google source verification
कैनवास पर कलर्स की बेहतरीन कला प्रदर्शित, यहां दे​खिए एक से बढ़कर एक पेंटिंग

कैनवास पर कलर्स की बेहतरीन कला प्रदर्शित, यहां दे​खिए एक से बढ़कर एक पेंटिंग

जयपुर। जवाहर कला केंद्र की 'सुकृति आर्ट गैलरी (Sukriti Art Gallery) में सृष्टि आर्ट ग्रुप (Srishti Art Group) के 16 कलाकारों की 'वार्षिक चित्रकला व मूर्तिकला प्रदर्शनी' का आयोजन किया गया। कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा चेयरमैन राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीज व विशिष्ट अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने किया। कला प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक चलेगी।

इसमें वरिष्ठ मूर्तिकार अर्जुन लाल वर्मा की प्रदर्शित मूर्ति शिल्प में मातृत्व भावना की स्थिरता का भाव प्रदर्शित किया। जननी की सुकुमारता, वेदना तथा सुखानुभूति का भाव को नारी के गर्भ में पल रहे भ्रूण आदि मूर्ति शिल्पों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। वहीं अर्चना गुप्ता की जल रंग पद्धति में सूरजमुखी के सौंदर्य और जीवतता को देखा गया। मोनिका चौधरी ने एक्रेलिक रंगों से बनी विरासत शृंखला पर जयपुर का मुकुट हवामहल और उत्कंठा से निहारता अल्हड़ बचपन को अनमोल विरासत के प्रति सजग प्रेम को दर्शाया। भावना सक्सेना ने पेंङ्क्षटग्स में प्राकृतिक चित्रण तथा अब्स्ट्रैक पेंङ्क्षटग्स का समावेश करते हुए प्रकृति का चित्रण किया। इसके अलावा दरिया राठौड़, हेमलता कुमावत, जगदीश प्रसाद मीणा, कैलाश चंद शर्मा, खुश नारायण जांगिड़, किशन लाल खटीक, नाथूलाल वर्मा, नमोकार शर्मा, नीलू कांवरिया ने कला का प्रदर्शन किया।