17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दुल्हन गई टॉयलेट तो हो गया ऐसा कांड, दूल्हा बाहर खड़ा रहकर करता रहा इंतजार

दुल्हन गायब दूल्हा हैरान: राजस्थान के जैसलमेर में रहने वाले एक युवक से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला टॉयलेट गई दुुल्हन हो गई गायब, इंतजार करता रहा दूल्हा।

2 min read
Google source verification
dulhan

दुल्हन गायब दूल्हा हैरान:

जयपुर. राजस्थान के जैसलमेर में रहने वाले एक युवक से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। युवक के साथ वाराणसी के एक मंदिर में शादी करने के बाद ससुराल जाते समय टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर दुल्हन फरार हो गई। इस प्रकरण में दूल्हे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूल्हे का कहना है कि वह टॉयलेट के बाहर इंतजार करता रहा और काफी समय बीत जाने के बाद भी उसकी पत्नी नहीं आई तो उसकी खोजबीन करना शुरू किया है।

दरअसल यह मामला राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले नरेश व्यास ने वाराणसी कमिश्नरेट के लक्‍सा थाने की पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 14 अप्रैल को उसकी शादी वाराणसी के सारनाथ में स्थित एक मंदिर में संपन्न हुई थी। उसने बताया कि जोधपुर के महामंदिर मानसागर के रहने वाले जय प्रकाश सोनी द्वारा यह कहा गया था कि वाराणसी में एक व्यक्ति उसकी जान पहचान का है और उससे बात करके वह वाराणसी में नरेश की शादी किसी सुंदर लड़की से करवा देगा।

उसने अपनी शिकायत में बताया कि बातचीत के बाद जयप्रकाश सोनी के वाराणसी के रहने वाले शैलेंद्र पारे नामक युवक से संपर्क कर शादी की बात की। उसके बाद नरेश अपने परिवार के साथ वाराणसी आया जहां उसे एक लड़की दिखाई गई जिसका नाम दीपा था। इसके बाद उनकी शादी हो गई और वह दुल्हन को लेकर अपने घर आ रहा था। शादी के खर्च के नाम पर नरेश से उन लोगों ने तीन लाख रुपए लिए। उसके बाद वाराणसी के सारनाथ में स्थित एक मंदिर में 14 अप्रैल को नरेश और दीपा की शादी कराई गई। मंदिर में शादी होने के बाद नरेश अपनी दुल्हन दिमाग को लेकर अपने घर जा रहा था।

वह वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और ट्रेन पकड़ने से पहले दीपा ने शौचालय जाने की बात कही। नरेश को लगा कि दुल्हन है और ट्रेन के शौचालय में जाने भी असहज महसूस करेगी ऐसे में स्टेशन पर ही करने जा रही है। अपने पति नरेश को शौचालय के बाहर रोककर दीपा अकेले शौचालय के अंदर चली गई और बाहर नरेश काफी देर तक दीपा के आने का इंतजार करता रहा। काफी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी जब दीपा शौचालय से बाहर नहीं आई तो नरेश को शक होने लगा।

ऐसे में नरेश दीपा की खोजबीन करने के लिए निकला तो दीपा नहीं मिली। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब दीपा कि जब बारे में उसे कोई जानकारी नहीं मिली तो वह परेशान हो गया। उसके बाद दीपा को जानने वाले लोगों से संपर्क किया। फोन करने के बाद जितने लोगों ने दीपा से नरेश की शादी कराई थी वह सभी लोग एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने लगे। काफी प्रयास किया गया लेकिन बाद में पता चला कि सभी लोग मिलकर बरगला रहे हैं। ऐसे में नरेश को ठगी का अहसास हुआ। नरेश की तहरीर पर वाराणसी कमिश्नरेट के लक्‍सा थाने की पुलिस आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत शैलेंद्र पारे, शैलेंद्र पारे की मां, जयप्रकाश सोनी और दीपा नामक धोखेबाज दुल्‍हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।