
सड़क हादसे की शिकार गाड़ी ( फोटो- सोशल मीडिया)
जयपुर। रविवार को दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर एक और सड़क हादसा हुआ। खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा जमवारामगढ़ क्षेत्र के रायसर थाना अंतर्गत चिलपली गांव के पास धीरावास मोड़ पर हुआ। कार में सवार पांच महिलाएं समेत कुल 8 लोग घायल हो गए।
थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे आ रही कार नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। सभी घायल श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से आए थे और यूपी नंबर की कार में सवार थे। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर रायसर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बाधित यातायात को भी सामान्य किया।
घटना के दौरान प्रदेश नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी बूंदी से जयपुर लौटते वक्त घटनास्थल पर रुके। उन्होंने मौके से मीडिया को बताया कि यह हादसा केवल सड़क हादसा नहीं, बल्कि अवैध बजरी कारोबार के कारण हुआ है।
जूली के अनुसार, एनएच 52 पर तलाब गांव के पास एक अवैध बजरी नाके पर की गई बैरिकेडिंग की वजह से तेज गति से आती कार को अचानक मोड़ना पड़ा, जिससे वह खाई में जा गिरी।
जूली ने भाजपा सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध बजरी कारोबार को खुला संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर संगठित गिरोह की तरह काम कर रहे हैं।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी प्रशासन पर नियंत्रण विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि बजरी माफिया बेखौफ होकर अवैध वसूली में लगे हैं और उन्हें प्रशासनिक सहयोग प्राप्त है।
Updated on:
01 Jun 2025 04:58 pm
Published on:
01 Jun 2025 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
