15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे UP के श्रद्धालुओं की कार पलटी, 5 महिलाओं समेत 8 घायल

खाटूश्यामजी के दर्शन करके लौट रहे उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना की शिकार हुई है। इस हादसे में 5 महिलाओं समेत कुल 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jun 01, 2025

UP Car Accident in Jaipur

सड़क हादसे की शिकार गाड़ी ( फोटो- सोशल मीडिया)

जयपुर। रविवार को दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर एक और सड़क हादसा हुआ। खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा जमवारामगढ़ क्षेत्र के रायसर थाना अंतर्गत चिलपली गांव के पास धीरावास मोड़ पर हुआ। कार में सवार पांच महिलाएं समेत कुल 8 लोग घायल हो गए।

थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे आ रही कार नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। सभी घायल श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से आए थे और यूपी नंबर की कार में सवार थे। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

यह वीडियो भी देखें :

ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से हुआ हादसा

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर रायसर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बाधित यातायात को भी सामान्य किया।

घटनास्थल पर रुके टीकाराम जूली

घटना के दौरान प्रदेश नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी बूंदी से जयपुर लौटते वक्त घटनास्थल पर रुके। उन्होंने मौके से मीडिया को बताया कि यह हादसा केवल सड़क हादसा नहीं, बल्कि अवैध बजरी कारोबार के कारण हुआ है।

जूली के अनुसार, एनएच 52 पर तलाब गांव के पास एक अवैध बजरी नाके पर की गई बैरिकेडिंग की वजह से तेज गति से आती कार को अचानक मोड़ना पड़ा, जिससे वह खाई में जा गिरी।

जूली ने कहा- अवैध बजरी खनन की वजह से हो रहे एक्सीडेंट

जूली ने भाजपा सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध बजरी कारोबार को खुला संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर संगठित गिरोह की तरह काम कर रहे हैं।

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी प्रशासन पर नियंत्रण विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि बजरी माफिया बेखौफ होकर अवैध वसूली में लगे हैं और उन्हें प्रशासनिक सहयोग प्राप्त है।

यह भी पढ़ें : सालासर बालाजी-खाटू श्यामजी दर्शन के लिए निकले थे, भीषण हादसे का शिकार हुई कार, फिर हुआ ‘चमत्कार’