6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के प्रकरण का प्राथमिकता से हो निस्तारण

पुलिस मुख्यालय में हुई क्राईम मीटिंग

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jul 09, 2021

दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के प्रकरण का प्राथमिकता से हो निस्तारण

दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के प्रकरण का प्राथमिकता से हो निस्तारण

डीजीपी एम एल लाठर ने पुलिस अधिकारियों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के खिलाफ गठित अपराधों के आर्थिक, सामाजिक एवं भौगोलिक कारणों की विस्तार से समीक्षा कर इन अपराधों की पुनरावृत्ति को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के प्रकरणों को चिन्हित कर इन्हें केस ऑफिसर स्कीम में शामिल कर प्राथमिकता से इनका निस्तारण करवाने के निर्देश दिए।
लाठर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित क्राईम मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में क्राइम इनवेस्टीगेशन करने के साथ ही समस्या के सभी पहलुओं को समझ कर एससी-एसटी के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम पर बल दिया। उन्होंने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को 1 जनवरी 2019 से 30 जून 2021 तक दर्ज सभी मामलों का व्यापक अध्ययन करने के लिए प्रश्नावली बनाकर भेजी गयी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को इन्हें भर कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडित व्यक्ति का बैंक विवरण समाज कल्याण विभाग की वेब साइट पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए ताकि जल्द उन्हें आर्थिक मदद मिल सकें। उन्होंने दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के मामलों का तुरन्त निस्तारण करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने समाज के कुछ वर्गों में प्रचलित वैश्यावृति की समस्या का समाधान करने में स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इनके सहयोग से वैश्यावृति में लिप्त महिलाओं को यह कार्य छुडवाकर समाज की मुख्य धारा में लाया जा सकता है।

लाठर ने झगडों जैसी आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुरानी रंजिश या मनमुटाव जैसे मामलों में बीट व थाना स्तर पर इन्टेलीजेन्स के माध्यम से जानकारी लेकर कार्यवाही करने पर बल दिया। डीजीपी ने कोविड-19 के दौरान मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को शीघ्र परिलाभ दिलवाने के साथ ही अन्य मामलों में सक्रिय सहयोग करेगें। लाठर ने चूरू, बीकानेर आदि स्थानों पर आपराधिक गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए क्रिमिनल इन्टेलीजेन्स को मजबूत करने एवं क्रिमिनल गैंग की गतिविधियों पर कडी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पश्चिमी सीमा पर गत दिनों बीएसएफ एवं एसओजी द्वारा बडी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी पकडे जाने की चर्चा करते हुए विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग