9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर को मिलेंगी दो सौगातें

शहर की 40 लाख की आबादी को उपलब्ध होगा बीसलपुर से पेयजल  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ankit Dhaka

Jun 11, 2020

Bisalpur dam

Bisalpur dam

जयपुर।
कोरोना लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार दोपहर 12 बजे जयपुर शहर को दो बड़ी सौगातें देंगे। सीएम गहलोत अपने सरकारी आवास से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 288.90 करोड़ की लागत की बीसलपुर—जयपुर पेयजल परियोजना,स्टेज—।। के फेज—1 और 563.93 करोड़ की बीसलपुर—पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज—। के स्टेज—1 का शिलान्यास करेंगे। इन पेयजल परियोजनाओं से जयपुर शहर की 40 लाख लाख से ज्यादा आबादी के लिए बीसलपुर के पानी से पेयजल की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। शिलान्यास अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल,परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी और जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव मौजूद रहेंगे। शिलान्यास स्थल पर भूमि पूजन के लिए जलदाय विभाग के आला अधिकारी सिरसी रोड़ स्थित पांंच्यावाला में उपस्थित रहेंगे।

परियोजनाओं का ऐसे खींचा गया है खाका
बीसलपुर—पृथ्वीराज नगर परियोजना,फेज—। स्टेज—।
परियोजना की लागत—563.93 करोड़
अक्टूबर 2022 में होगा कार्य पूरा
साढ़े चार लाख की आबादी होगी लाभान्वित
बालाबाला से लोहामंडी तक 9 पंप हाउस व स्वच्छ जलाशयों का निर्माण
तिवाड़ी कॉलोनी से अयोध्या नगर,रंगोली गार्डन तक 19 स्थानों पर स्वच्छ जलाशय का निर्माण
6 स्थानों पर उपभोक्ता सेवा केन्द्र, अधिशाषाशी अभियंता और सहायत अभियंता कार्यलयों का निर्माण


बीसलपुर—जयपुर पेयजल परियोजना चरण—।। फेज—1
288.90 करोड़ है परियोजना की लागत
अक्टूबर 2022 तक परियोजना पूर्ण होने की संभावना
जयपुर शहर की 35 लाख से ज्यादा की आबादी होगी लाभान्वित
बीसपुर इंटेक पर स्थित पंपों को बदल कर उच्च क्षमता के पंप होगे स्थापित
600 की जगह 820 एमएलडी जल का होगा उत्पादन
सूरजपुरा में 216 एमएलडी क्षमता का नया जलशोधन प्लांट
सूरजपुरा में 170 एमएलडी अतिरिक्त जल हेतु नया पंपिंग स्टेशन
रेनवाल में 60 एमएलडी क्षमता का स्वच्छ जलाशय और पंपिंग स्टेशन