5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमजन को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया” : विधायक संतोष

बार बार मांग करने के बाद भी चिकित्सक नहीं लगाया

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 14, 2021

आमजन को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया

आमजन को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया

अनूपगढ़ विधायक संतोष ने कहा
अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकों के पद रिक्त हैं
बार बार मांग करने के बाद भी चिकित्सक नहीं लगाया
ना ही सहायक स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई

अनूपगढ़ विधायक संतोष ने कहा कि कोविड के कारण उद्योग धंधे बंद हो चुके हैं। मजदूरों को रोजी रोटी नहीं मिली। मेरे क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं ने बेहतरीन काम किया। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकों के पद रिक्त हैं बार बार मांग करने के बाद भी चिकित्सक नहीं लगाया ना ही सहायक स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई। आमजन को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए लेकिन स्टाफ की कमी से इनका कोई फायदा नहीं हुआ। सिंचाई पानी की बात करूं तो अनूपगढ़ ही नहीं बल्कि पूरा बीकानेर इंदिरा गांधी नहर के भरोसे रहता है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथमचरण में किसानों को रोटेशन में पानी की मांग मैं खुद लंबे समय से कर रही हूं। सरकार प्रयास करे तो किसानों को उनके हक का पूरा पानी दिया जा सकता है। अपने क्षेत्र में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर संतोष ने कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पुलिस अधीक्षक फोन नहीं उठाते। प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।