1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैंथर और इंसानो की बीच भी अब संघर्ष की नौबत

जयपुर और सीकर में पैंथर की दहशत, इंसानों के हाथों में लाठियां तो पैंथर कर रहे घायल

less than 1 minute read
Google source verification
Panther Attack

Panther Attack


जयपुर
प्रदेश के अलग अलग इलाकों से इन दिनों पैंथर के आबादी क्षेत्र में आने की खबर आ रही हैं। जयपुर और सीकर जिले में इन दिनों पैंथर ने जबरदस्त आतंक मचा रखा है जिससे की पैंथर और इंसानो की बीच भी अब संघर्ष की नौबत आने लगी हैं। सीकर के अजीतगढ़ कस्बे में तीन दिन पहले आए पैंथर ने दो युवकों को घायल कर दिया था। जिसके बाद सीकर में ही ऐसी ही घटना फिर हुई जहां पर सीकर कुंडलपुर की ढ़ाणी में आए पैंथर ने हमला कर फिर चार युवकों को घायल कर दिया। ऐसे में गत चार दिन में पैंथर के हमले से कुल छह लोग घायल हो चुके हैं। जिस कारण पैंथर और इंसानों के बीच संघर्ष होता नजर आ रहा हैं। वहीं जयपुर में भी इन दिनों पैंथर ने वनविभाग की नाक में दम कर रखा हैं। आगरा रोड पर पर पैंथर के आने से लोगों में दहशत है तो वही कुलिश स्मृति वन को भी पैंथर आने बाद आज तीसरे दिन तक बंद किया गया है। कुलिश स्मृति वन में पैंथर का मूवमेंट होने से इंसानों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं आगरा रोड पर लोग रातभर लोग पैंथर की दहशत में लाठियां लेकर घूम रहा हैं। लोग रात से लेकर सुबह चार बजे तक लाठियां लेकर घूम रहे हैं। वहीं वन विभाग ने पैंथर का पकड़ने के लिए कैमरे और पिंजरे लगाए है लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं गया हैं।