
Panther Attack
जयपुर
प्रदेश के अलग अलग इलाकों से इन दिनों पैंथर के आबादी क्षेत्र में आने की खबर आ रही हैं। जयपुर और सीकर जिले में इन दिनों पैंथर ने जबरदस्त आतंक मचा रखा है जिससे की पैंथर और इंसानो की बीच भी अब संघर्ष की नौबत आने लगी हैं। सीकर के अजीतगढ़ कस्बे में तीन दिन पहले आए पैंथर ने दो युवकों को घायल कर दिया था। जिसके बाद सीकर में ही ऐसी ही घटना फिर हुई जहां पर सीकर कुंडलपुर की ढ़ाणी में आए पैंथर ने हमला कर फिर चार युवकों को घायल कर दिया। ऐसे में गत चार दिन में पैंथर के हमले से कुल छह लोग घायल हो चुके हैं। जिस कारण पैंथर और इंसानों के बीच संघर्ष होता नजर आ रहा हैं। वहीं जयपुर में भी इन दिनों पैंथर ने वनविभाग की नाक में दम कर रखा हैं। आगरा रोड पर पर पैंथर के आने से लोगों में दहशत है तो वही कुलिश स्मृति वन को भी पैंथर आने बाद आज तीसरे दिन तक बंद किया गया है। कुलिश स्मृति वन में पैंथर का मूवमेंट होने से इंसानों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं आगरा रोड पर लोग रातभर लोग पैंथर की दहशत में लाठियां लेकर घूम रहा हैं। लोग रात से लेकर सुबह चार बजे तक लाठियां लेकर घूम रहे हैं। वहीं वन विभाग ने पैंथर का पकड़ने के लिए कैमरे और पिंजरे लगाए है लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं गया हैं।
Published on:
06 Nov 2019 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
