
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को जयपुर में जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आज भाजपाइयों ने गंगापुर सिटी में सड़क पर बैठकर जो नाटक किया उसमें साफ दिख रहा है कि 50 से भी कम लोग परिवर्तन यात्रा में साथ चल रहे हैं। भाजपा ने महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार खत्म करने के मुद्दे, काला धन लाकर 15 लाख हर आदमी को देने का वादा और अच्छे दिन का वादा कहकर लोगों से वोट लिए थे, अब तो लोग केंद्र की भाजपा सरकार से अच्छे दिन की बजाय पुराने पुराने दिन लौटने की हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं क्योंकि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, सिलेंडर वोट के डर से ₹200 कम किए हैं जबकि ₹700 भाजपा की सरकार बढ़ा चुकी है।
खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए, भाजपा की केंद्र सरकार की उपलब्धि जीरो है। केंद्र के भाजपा के बड़े-बड़े नेता बड़ी-बड़ी झूठ बोलकर राजस्थान की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं राजस्थान के हर व्यक्ति के घर तक पहुंच चुकी है। राजस्थान विधानसभा का चुनाव ऐतिहासिक होगा और कांग्रेस रिकार्ड मतों से जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी क्योंकि राजस्थान में कर्मचारियों को OPS स्कीम सभी तरह के लाभ, विद्यार्थियों को रोजगार, रोडवेज की बसों में परीक्षा देने जाने वालों को फ्री यात्रा, स्कूलों में बच्चों को दो यूनिफॉर्म फ्री, बच्चों की स्कूल में शिक्षा फ्री, सभी जगह नए कॉलेज खोलने और प्राइवेट सेक्टर में बड़े उद्योग धंधे लगाकर युवाओं को रोजगार के विशेष अवसर राजस्थान की सरकार ने उपलब्ध करवाए हैं।
Published on:
03 Sept 2023 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
