
ahmedabad
आणंद।तारापुर स्थित तारापुर तहसील कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में हुए 3 लाख रुपए के घपले में गिरफ्तार समिति के सचिव व इंस्पेक्टर के समर्थन में लाइसेंस वाले दलालों ने बुधवार को गेहूं की नीलामी बंद रखकर गिरफ्तारी का विरोध किया। दूसरी ओर दलालों की इस कार्रवाई से परेशान किसानों ने समिति के कार्यालय में हंगामा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार एपीएमसी में कम बिल बताकर 3 लाख रुपए के घपले के मामले में समिति के प्रभारी अध्यक्ष घनश्याम ठक्कर ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तारापुर पुलिस ने समिति के सचिव विक्रम रबारी व इंस्पेक्टर अजीत गोहिल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर, गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को एपीएमसी के दलालों ने गेहूं की नीलामी बंद रखी। बिना किसी प्रकार की सूचना के इस प्रकार नीलामी बंद रखने से किसान परेशान हो गए और एपीएमसी में गेहूं से भरे ट्रैक्टर व वाहनों की लाइन लग गई।
पांदड गांव निवासी किसान राजेन्द्रसिंह घुम्मर के अनुसार अलग-अलग गांवों से अनाज से भरे करीब 800 से अधिक ट्रैक्टर एपीएमसी में पहुंचे, लेकिन नीलामी बंद होने से उनको नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे में गेहूं की शीघ्र नीलामी शुरू करने की मांग के साथ किसानों ने हंगामा किया। दूसरी ओर बाजार समिति के कारोबारी अध्यक्ष चंदुभाई परमार ने कहा कि समिति के सचिव व इंस्पेक्टर और दलालों ने डुप्लीकेट पावती पेश कर तौलने व माल का कम बिल बताकर 3 लाख रुपए का घपला किया। इस संबंध में गत वर्ष शिकायत होने से पुलिस ने मंगलवार को सचिव व इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके विरोध में दलालों ने गेहूं की नीलामी बंद रखी। समिति के बोर्ड निदेशकों की बैठक बुलाकर आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय किया जाएगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
