
जयपुर . शहर आराध्य गोविन्ददेवजी में चल रहे फागोत्सव में बुधवार को जमकर फागुन का उल्लास बरसा। भजनों की मधुर स्वरलहरियों पर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। ब्रज के कलाकारों ने राधा-कृष्ण और गोपी-ग्वाल के रूप में नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं को फाल्गुन के उल्लास से सराबोर कर दिया। दोपहर एक बजे से शुरू हुए होली पद भजनामृत वर्षा में कोलकाता के पं. मालीराम शास्त्री ने भजनों की सुर सरिता बहाई। बंशी बाजी रे सांवरिया हारो मन हर्षायो रे..., रंग मत डारे रे सांवरिया..., होली खेलूंगी घनश्याम म्हाने ल्या द्योजी पिचकारी..., ओ राधा प्यारी सांची बताओ जी..., गोकुल नगरिया बंशी बाजे रे...जैसे भजनों की मधुर स्वरलहरियों के बीच ब्रज के कलाकारों ने रास नृत्य और मयूर नृत्य से माहौल को उत्सवी बना दिया। इस दौरान श्रद्धालु भी भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए।
महिला मण्डल ने मनाया फागोत्सव
सुभाष कालोनी शास्त्री नगर स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में भी बुधवार को फागोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें महिला मण्डल ने फाग के भजनों से ठाकुरजी की मनुहार की। महंत पं. गोविन्द शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर ठाकुरजी का आकर्षक श्रृंगार व झांकी सजाई गई तथा रंग-बिरंगी गुलाल अर्पित की गई। महिला मण्डल ने आज बिरज में होली रे रसिया..., रंग मत डारे रे सांवरिया..., सखी आज फाग खेलूंगी कन्हैया के संग...जैसे भजनों पर भाव-विभोर होकर नृत्य किया। उधर झोटवाड़ा में संजय नगर स्थित श्रीश्याम मंदिर और खातीपुरा रोड स्थित गोविंद नगर में फागोत्सव का आयोजन किया गया। गायकों ने भजनों की सुमधुर धमालों की प्रस्तुतियां दे श्रोताओं से जमकर नृत्य करवाया।
फागोत्सव में खेली फूलों की होली, बरसाए भजनों के रंग
माउंट रोड स्थित नहर के गणेश मंदिर में महंत जय शर्मा के सान्निध्य में प्रथम पूज्य का आकर्षक शृंगार कर चंग,ढप और पन्नियों की झांकी सजाई गई। इसके बाद गायकों ने भजनों की रसधार बहाई। सूरजपोल स्थित श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर में प्रन्यासी मोहनलाल शर्मा के सान्निध्य में फागोत्सव मनाया गया। इसके अलावा बंगाली बाबा गणेश मंदिर, नाटाणी भवन, मनिहारो का रास्ता, त्रिपोलिया बाजार स्थित पहले चौराहे पर प्राचीन भोम्याजी महाराज के फागोत्सव मनाया।
चलो वृषभान दुलारी खेलत फाग मुरारी...
श्रीप्रेमभाया मण्डल समिति एवं बंगाली बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बंगाली बाबा गणेश का मंदिर में गण्ेाशजी के चरणों में गुलाल अर्पित करने के साथ फागोत्सव शुरू हुआ। समिति के संरक्षक ललित किशोर शर्मा ने चलो वृषभानदुलारी खेलत फाग मुरारी... के साथ फागोत्सव को प्रारम्भ किया। बनवारी सैनी ने नन्दबाबा रा लाडला होली.का रसिया सांवरा, . योगेश भटनागर ने युगल सरकार की रचित फाग रचनाओं को गाकर दरबार में हाजरी लगाई। मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में फूलों से होली खेलकर फागोत्सव मनाया गया। इस दौरान बाबा श्याम के भजनों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया।
Published on:
01 Mar 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
