
The driver did a wrong job showing porn video to the student
जोधपुर में एक 8 साल की बच्ची के साथ स्कूल ऑटो ड्राइवर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑटो ड्राइवर मासूम बच्ची को मोबाइल से अश्लील वीडियो भी दिखाता था। साथ ही उसके साथ अश्लील हरकते भी करता था। बच्ची ऑटो ड्राइवर की हरकतों से इतना सहम गयी थी कि उसने अपनी मां से स्कूल जाने से ही इंकार कर दिया। वहीं मां ने जब बच्ची से पूछा तो ऑटो ड्राइवर की हरकत के बारे में सुनकर उनके होश उड़ गए।
बता दे..दरअसल जोधपुर में रहने वाली एक 8 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मां से स्कूल जाने से इंकार कर दिया। स्कूल जाने से इंकार करने पर मां ने बच्ची को प्यार से पूछताछ की तो मां सकते में आ गयी। उसने तुरंत अपने पति को फोन किया और बच्ची को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने भी घटना पर तुरंत एक्शन लेकर ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ऑटो ड्राइवर एक निजी स्कूल में बच्चों को लाने-जाने का काम करता है। इसकी ऑटो स्कूल से बच्चों को स्कूल छोड़ने व लेने आती है। इसी बीच ऑटो ड्राइवर ने स्कूल की एक 8 साल की बच्ची को मोबाइल से अश्लील वीडियो दिखाना शुरू कर दिए। साथ ही अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकते भी करने लगा। हैवान ड्राइवर की हरकतों से बच्ची इतनी डर गयी कि उसने स्कूल जाने से ही इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हैवान ऑटो ड्राइवर को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
दिलदहला देने वाली वारदात के बाद मासूम की मां का कहना है कि बदमाश के कोई बच्चा नहीं है, वो क्या समझे, मासूम क्या होता है। कानून उसे कड़ी से कड़ी सजा दे। उन्हाेंने बताया कि बिटिया 10 दिनों से गुमसुम रहने लगी थी। 15 दिन पहले ही किराए का घर बदला था। वहां से कोई बालवाहिनी नहीं मिली। पति ने स्कूल में संपर्क किया तो पता चला कि उस इलाके से एक मैडम व एक बच्चा टैक्सी में आते हैं। हमने सोचा कि स्कूल की मैडम आती हैं तो काेई दिक्कत नहीं होगी और मासूम को भेजना शुरू कर दिया। बच्चे व मैडम को घर छोड़ने के बाद हैवान पहले मासूम से बात करता। उसे खुश करता रहा। तीन दिन बाद ही बच्ची को अकेला देख मोबाइल में गंदे वीडियो दिखाने लगा, हरकतें की। कई बार देरी से भी आते तो मैंने सोचा कि ट्रैफिक की वजह से हुआ होगा। दस दिनों बाद से वो गुमसुम रहने लगी थी। पूछा तो बोली- अब स्कूल नहीं जाऊंगी। पुचकार कर प्यार से पूछा तो वो बोली कि टैक्सी अंकल मैडम को घर छोड़ने के बाद मोबाइल में गंदे वीडियो दिखाते हैं, इधर-उधर टच भी करते हैं। इसलिए अब स्कूल नहीं जाऊंगी। मैंने तुरंत पति को फोन कर पूरी बात बताई। वे फैक्ट्री से तुरंत घर आए और आगे की कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करवाया।
बासनी थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि मधुबन क्षेत्र में एक 8 साल की मासूम जिस टैक्सी में स्कूल आती-जाती थी उसी के चालक ने गंदी हरकतें की। मामले में रविवार को बासनी पुलिस ने आरोपी डिक्सन डेविड को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बता दे..आरोपी डिक्सन डेविड के परिजनों से भी मासूम के पिता मिलने पहुंचे थे। सामने आया कि उसके परिजन व रिश्तेदार भी उससे काफी परेशान रहते थे। बातों-बातों में उन्होंने मासूम के पिता को कहा कि गुनाह किया है तो सजा जरूर मिलनी चाहिए। आरोपी ने दूसरी शादी तीन साल पहले ही की थी। आरोपी के कोई बच्चा नहीं है। एक रिश्तेदार ने बताया कि पिछले दो माह से वो शराब भी पीने लगा था। उसकी आदतें बदल रही थी। हमने उससे मिलना जुलना बंद कर दिया था।
Published on:
25 Nov 2019 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
