
शिक्षा विभाग का हरे इंक को लेकर बड़ा फैसला, जानिए क्या ?
जयपुर। अगर आप शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और स्कूल या कार्यालय में अपनी उपस्थिति हरी स्याही वाले पैन से करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। शिक्षा विभाग ने अपने विभिन्न कार्यालयों और स्कूलों में शिक्षकों, अधिकारियों और कार्मिकों के हरी स्याही का उपयोग करने पर रोक लगा दी है। संयुक्त् निदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से इस संबंध में आदेश दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि विभिन्न् कार्यालयों और स्कूलों का अवलोकन करने पर यह पाया गया कि कार्यालय अध्यक्ष, संस्था प्रधान, पीईईओ और अन्य अधिकारी अपनी उपस्थिति हरी स्याही वाले पेन से करते हैं जिससे कई प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं या फिर होने की संभावना रहती है।
यह भी पढ़ें- सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहा यह विभाग
भविष्य में कभी उपस्थिति पंजिका की फोटो कॉपी करवानी हो या फिर उन दस्तावेजों की फोटो प्रति करवानी हो जिन पर हरी स्याही का उपयोग किया गया हो, उन दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवाने पर हरी स्थाही से लिखे गए हस्ताक्षर नहीं आते हैं, जिससे इसका उपयोग करने वाले को भी परेशानी हो सकती है। इसलिए हरी स्याही के उपयोेग पर तुरंत रोक लगाई जाए।
Published on:
29 Mar 2023 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
