22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 27-28 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा

CET 2024 : समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना। जयपुर शहर के 149 परीक्षा केन्द्रों में चार पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 25, 2024

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 सितंबर एवं 28 सितंबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 149 केन्द्रों पर होगा। चार पारियों में (प्रथम पारी प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 2 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 28 सितंबर, 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 26 सितंबर तक प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 27 एवं 28 सितंबर 2024 को को प्रात: 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 80 उप समन्वयक एवं 27 उडऩदस्तों का तैनाती की गई है।
जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग