23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारातियों से भरी बस में लगी आग, महिलाओं – बच्चों समेत पचास बाराती थे…. बड़ा हादसा टला

मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस कर्मी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से खिड़कियों से भी बारातियों को नीचे उतारा। उसके बाद आग को उपलब्ध संसाधनों से काबू किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
bus_photo_2023-03-31_13-11-35.jpg

Bus

जयपुर
जयपुर के चाकसू थाना इलाके में बीती रात बारातियों से भरी हुई बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण चीख पुकार मच गई। बस में सवारियों ज्यादा होने के चलते भगदड़ का माहौल हो गया। बाद में बस चालक, स्थानीय ग्रामीण और लोकल पुलिस की मदद से आग को काबू किया गया। कुछ लोगों के हल्की चोटें लगी हैं, सभी के प्रयासों से बड़ा हादसा टल गया है। चाकसू पुलिस ने बताया कि निवाई के पथरान गांव से चाकसू के कोथून में बारात आई थी।

बारातियों की दो बसें थीं। जो आगे पीछे चल रही थी। कोथून में पुलिया के नजदीक अचानक एक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। बाद में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस कर्मी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से खिड़कियों से भी बारातियों को नीचे उतारा। उसके बाद आग को उपलब्ध संसाधनों से काबू किया गया।

बस को सड़क किनारे खड़ा करवाने के बाद बारातियों को दूसरी बस से भेजा गया। गनीमत रही कि सभी के प्रयास से आग को काबू कर लिया गया, बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने बताया कि संभव है चालक लगातार बस चलता रहा हो और समय पर पहुंचने की जल्दी में उसने और तेजी से बस दौड़ाई हो। इस कारण लगातार घर्षण के कारणा टायरों ने आग पकड़ ली और बस के पिछले हिस्से मंे आग लगना शुरु हो गया। इस बारे में जब वधु पक्ष के लोगों को जानकारी मिली तो वे भी मौके पर आ पहुंचे।