17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में दर्ज हुई नए कानून के तहत पहली FIR, जानें क्या था मामला

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत प्रदेश में सोमवार को मामले दर्ज होना शुरू हो गए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jul 02, 2024

Rajasthan News : भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत प्रदेश में सोमवार को मामले दर्ज होना शुरू हो गए। बीएनएसएस की धारा 173 के तहत पहली एफआइआर भरतपुर जिले के बयाना थाने में रविवार रात 12.07 बजे दर्ज हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में हुए अपराध को लेकर दर्ज हुई पहली एफआइआर सुबह 10.22 बजे पाली के सादड़ी थाने में दर्ज हुई। स्नेचिंग को लेकर प्रदेश की पहली एफआइआर राजधानी में मोबाइल छीनकर ले जाने को लेकर दर्ज हुई।

पुलिस के अनुसार बयाना में दर्ज हुआ मामला जमीन विवाद को लेकर कनपटी पर हथियार लगाकर जाति सूचक शब्द कहने से संबंधित है, जो इस्तगासे पर पिछले दिनों आए अदालत के आदेश के आधार पर दर्ज किया गया। घटना पिछले माह की होने के कारण यह मामला पुराने कानून आइपीसी की धाराओं में ही दर्ज किया गया है, वहीं आइपीसी की जगह लेने वाले बीएनएस की धाराओं में मोरखा निवासी मदन लाल ने पहला मामला पाली जिले के सादड़ी थाने में दर्ज कराया।

बीएनएस की धाराओं में प्रदेश का पहला मामला
पाली जिले के सादड़ी थाने में बीएनएस की धाराओं में दर्ज पहले मामले में रोककर मारपीट करने एवं सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत है। इस मामले मे दर्ज एफआइआर में बताया कि पड़ोसी खेत वाले ने सुबह करीब 7.30 बजे खेत से ट्रैक्टर ले जाने की बात पर हमला कर दिया तथा रुपए छीन लिए। पुलिस को इसकी सूचना 10.11 बजे मिली तथा मामला 10.22 बजे दर्ज किया गया।

  • मामला बीएनएस की धारा 115 (2), 126 (2), 324 (4) व 324 (5) के अंतर्गत दर्ज किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में डबल इंजन की सरकार देगी 2 तोहफे, यहां जल्द बनेगा बांध, निकलेंगी सरकारी भर्तियां

स्नैचिंग की धारा में पहला मामला
जयपुर के आदर्श नगर थाने में एक जुलाई की शाम 5:10 बजे स्नैचिंग के अपराध में पहली एफआइआर दर्ज की गई। प्रताप नगर निवासी शिब्बू सैनी ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह साढ़े दस बजे मॉल के बाहर बैठा था, एक बाइक सवार मोबाइल छीनकर ले गया।

  • बीएनएस की धारा 304 (2) में मामला दर्ज किया।

ये मामले भी दर्ज हुए नए कानून में

  • नए कानून बीएनएसएस के अंतर्गत सोमवार को चित्तौडग़ढ़ में सदर थाने में धारा 126 व 170 के तहत दर्ज मामले में ओछड़ी गांव के शंभूलाल पुत्र किशनलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले शांति भंग के मामले में पुराने कानून सीआरपीसी की धारा 107 व 151 में गिरफ्तारी होती थी।
  • नए क़ानून के तहत जोधपुर ग्रामीण जिला क्षेत्र के थाना खेडापा में पहली एफआइआर दर्ज की गई। इसमें बीएनएस की धारा 303(2) व खान एवं खनिन (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21 में दर्ज किया गया। इसमें अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही में थानाधिकारी द्वारा दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जन आवास योजना का ड्राफ्ट जारी, भजनलाल सरकार करेगी बड़े बदलाव

यहां भी दर्ज हुए मामले
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर (पूर्वी जिला) :
बीएनएस के तहत पहली एफआइआर मथानिया थाने में धारा 331 (4), 305 (a) के तहत दर्ज की गई।

बारां: सीआरपीसी के स्थान पर लागू बीएनएसएस की धारा 151 के तहत शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को पाबंद किया है।

झुंझुनूं: नए कानूनों के अंतर्गत पहला मामला दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर झुंझुनूं शहर में कोतवाली थाने में मारपीट का दर्ज हुआ। इसमें सलीम पुत्र खादिम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बहनोई जगसेन, बहन समीम, नसरीन, भांजे व अन्य ने घर में घुसकर उसके व उसकी पत्नी रोशनी के साथ मारपीट की। पुलिस ने बीनएस की धारा 189 (2), 115 (2) व 126 (2) में मामला दर्ज किया