
rajasthan university
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आरटीयू) के टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट 'थार में इस बार यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों के अलावा अन्य यूनिवर्सिटीज और प्रदेश के बाहर के कॉलेज भी पार्टिसिपेट कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस बार एनआईटीज से भी विवि को एंट्रीज मिल रही हैं। जाहिर है इस बार स्टूडेंट्स को टफ कॉम्पीटिशन मिलेगा।
35 इवेंट आयोजित
थार में इस बार इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट स्किल्स भी शोकेस करने का मौका मिलेगा। इस साल 35 इवेंट आयोजित होंगे। इसमें इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए स्पीड वेगन, मैराथन, कोडिंग, बैंबू टेक, एरोमॉडलिंग, ड्रोन जैसे इवेंट होंगे, वहीं मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए बी-प्लान, स्टॉकवॉर्स, टेक क्विज जैसे इवेंट होंगे।
विवि में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर और ऑर्गेनाइजर डॉ. विवेक श्रीवास्तव के अनुसार, पहली बार लिटरेरी इवेंट को भी इसमें शामिल किया गया है। साथ ही एग्जीबिशन, एलुमिनाई के स्पेशल लेक्चर और एंड्रॉयड बेस्ड वर्कशॉप खास होंगी। तीन दिवसीय इवेंट की शुरुआत 15 फरवरी से यूनिवर्सिटी कैंपस, कोटा में होगी। इसके लिए 10 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
