
SMS Hospital
सवाई मानसिंह अस्पताल के धन्वन्तरि आउटडोर में बुधवार सुबह 8 से 11 बजे तक बिजली गुल रहने से मरीजों को बहुत परेशानी हुई।जिससे विभागों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं, नेफ्रोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने मरीजों की डायलिसिस की वैकल्पिक व्यवस्था की। उधर अस्पताल प्रशासन के अधिकारी विभाग में केवल बीस मिनट तक बिजली जाने की बात कह रहे हैं। -
बिजली बंद होने से कार्य प्रभावित रहा। जांच कराने आए मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि आईसीयू में जैनरेटर शुरू होने से वहां लाइट नहीं गई। इधर, अस्पताल की विद्युत शाखा के कर्मचारियों का कहना था कि बिजली संबंधी कार्य के दौरान तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल रही, जो आधे घंटे बाद बहाल कर दी गई। जबकि, मरीजों का कहना था कि बिजली करीब तीन घंटे गुल रही।
Published on:
02 Feb 2017 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
