30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिव इन पार्टनर के साथ लड़की का अत्याचार, खुश नहीं हुई तो मर्डर कर दिया, लाश छोड़कर भाग गई

करण के पिता ने उसे अस्पताल ले जाने को कहा और अपने बड़े बेटे दीपक को भी सामान्य अस्पताल भेजा।

less than 1 minute read
Google source verification
lovers.jpg

,,

जयपुर
लिव इन में रहने वाली पार्टनर की हत्या करने के बाद फरार हुई युवती को आखिर पुलिस ने पकड लिया है। उसे जेल भेजा गया है। उसने कुछ महीनों पहले अपने पार्टनर को डंडा मारा और उसे अचेत हालात में अस्पताल ले जाने के बाद अस्पताल से फरार हो गई। अलवर पुलिस ने अब उ से पकड लिया है। शहर के बुद्ध विहार कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहने वाली युवती को शिवाजी थाना पुलिस ने एनईबी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

जहां वह दिवाकरी मोड़ पर किराए से रह रही थी। अलवर पुलिस ने बताया कि शहर के बुध विहार कॉलोनी में किराए पर रूम लेकर पूनम जाटव और करण सिंह जाटव लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। दोनों में गत 25 जून को झगड़ा हो गया। झगड़े में पूनम ने करण सिंह के सिर पर पूरी ताक़त से डंडा मार दिया। जिसके बाद उसने करण के पिता को फोन कर बताया। करण के पिता ने उसे अस्पताल ले जाने को कहा और अपने बड़े बेटे दीपक को भी सामान्य अस्पताल भेजा।

जिसके बाद उसने करण के पिता को फोन कर बताया। करण के पिता ने उसे अस्पताल ले जाने को कहा और अपने बड़े बेटे दीपक को भी सामान्य अस्पताल भेजा।अस्पताल में करण की मौत हो चुकी थी। पूनम फरार हो गई थी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान लगातार पूनीम की तलाश की जाती रही। आखिर एनईबी थाना इलाके से हत्या की आरोपी मुलजिमा पूनम जाटव निवासी खदाना मोहल्ला थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।

Story Loader