
police demo pic
जयपुर
करौली जिले से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। करौली में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वह अपनी बाइक को सर्विस से लेकर अपनी शादी के लिए खरीदारी करने के लिए बाजार गया था। लेकिन कुछ ही देर के बाद उसकी मौत की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया।
उसके पिता ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले ही बेटे की सगाई हुई थी और जल्द ही शादी करने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन शादी के गीत संगीत के बीच घर में अर्थी सजाई गई और जवान बेटे को विदा करने के लिए पूरा मौहल्ला जमा हो गया। वधु पक्ष को इस बारे में जानकारी दी गई तो वहां पर भी मातम छा गया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पांचना काॅलोनी, करौली में रहने वाला 24 साल का संदीप रंग पेंट का काम करता था। सगाई के बाद खुश था। बुधवार को ही बाइक को सर्विस पर डाला था और दोपहर में बाइक सर्विस होने के बाद नए कपड़े लेने के लिए बाजार गया था। लेकिन राजकीय काॅलेज के नजदीक अचानक बेकाबू होकर बाइक फिसल गई और उसका सिर डिवाईडर से टकरा गया ।
उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद अब परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार जब शव लेकर घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। शादी वाले घर में रोने चीखने की आवांजे आने लगी। पुलिस ने बताया कि संदीप के तीन बहन और दो भाई हैं। उसके पिता निजी वाहन चलाते हैं। परिवार की आर्थिक स्थित ज्यादा बेहतर नहीं है।
Published on:
20 Jan 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
