
जयपुर. गुरु दर्शन यात्रा कमेटी के सहयोग की ओर से श्रद्धालुओं का जत्था बैसाखी पर्व के तहत गुरुनानक देव के जन्म स्थान ननकाणा साहिब (पाकिस्तान) व अन्य गुरुद्वारों के दर्शन के लिए ट्रेन से अमृतसर के लिए रवाना हुआ। संयोजक जगजीत सिंह सूरी ने बताया कि श्रद्धालु अमृतसर से 13 अप्रेल को बाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन के लिए रवाना होंगे। 35 श्रद्धालुओं ने वीजा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से केवल 25 श्रद्धालुओं का वीजा ही लग पाया। जो ननकाणा साहिब,पन्जा साहिब,रौडी साहिब,सच्चा सौदा,करतारपुर साहिब ,गुरु का लाहौर व विभिन्न गुरुद्वारों के दर्शन कर 22 अप्रैल को वापिस अमृतसर पहुंचेंगे। रवानगी से पहले राजापार्क गुरुद्वारे में हेड ग्रंथी जगदीश सिंह व सभी श्रद्धालुओं ने यात्रा की सफलता के लिए अरदास की। राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष आजयपाल सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, जवाहर नगर गुरुद्वारे के सचिव सतनाम सिंह गुलयानी मौजूद रहें।
Published on:
11 Apr 2024 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
