मोती नगर क्वींस रोड से करौली के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं के जत्थे ने कैला देवी के दर्शन किए। वहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्रद्धालु बस से कैला देवी मंदिर के लिए रवाना हुए थे। इससेे पहले कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, गोपाल कटारिया, आदित्य नाथावत सहित अन्य ने ध्वज पूजन कर बस को रवाना किया। इस दौरान दीपेंद्र सिंह, भवानी, अरविंद, सुरेश, राजपाल यादव, सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे। दिलीप सिंह नाथावत ने बताया कि १३ साल से यह यात्रा करौली जा रही है।