12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथौड़े से सिर फोड़कर कर दी पत्नी की हत्या, अब होश में आने के बाद अनजान बन रहा पति

Jaipur Crime News : गृह क्लेश के कारण पत्नी की हत्या कर विषाक्त पीने वाले पति विष्णु गुप्ता को होश तो आ गया है लेकिन वह घटना से अनजान बन रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Aug 27, 2024

जयपुर. महारानी फार्म के गायत्री नगर में गृह क्लेश के कारण पत्नी की हत्या कर विषाक्त पीने वाले पति विष्णु गुप्ता को एसएमएस अस्पताल में होश आ गया लेकिन वह घटना से अनजान बन रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जैसे उसे पता ही नहीं कि क्या हुआ। हालांकि स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है।

विषाक्त पी लेने के कारण वह स्पष्ट नहीं बोल पा रहा। वहीं पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतका सरिता गुप्ता का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया था। गायत्री नगर निवासी विष्णु गुप्ता पत्नी सरिता के साथ रविवार तड़के चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में बेटे को एयरपोर्ट छोड़कर लौटे थे। इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई और विष्णु ने सरिता के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी और खुद ने भी विषाक्त पी लिया।

रविवार सुबह दस बजे तक पति-पत्नी नहीं उठे तो पड़ोसी ने घंटी बजाई, फिर भी जवाब नहीं आया तो खिड़की से अंदर देखा। सरिता लहूलुहान और विष्णु अचेत पड़ा था। विष्णु पशु चिकित्सालय में कम्पाउंडर है। सरिता के भाई ने जीजा विष्णु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी विष्णु को होश तो आ गया, लेकिन वह घटना को लेकर अनजान बना है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में शाम 4 बजे से इन सड़कों पर बड़े वाहनों की नो एंट्री, आज जयपुर का रूट रहेगा डायवर्ट… पार्किंग में भी बड़ा बदलाव