पुलिस ने बताया कि मृतका तथा उसका पति इस्लाम भट्टा बस्ती निवासी अबरार अहमद के मकान में किराए से रहते थे। इस्लाम जयपुर में ऑटो-रिक्शा चलाता है। मृतका के ईदगाह बास निवासी भाई इरफान पुत्र इमामुद्दीन ने बताया कि गत 10 जुलाई को नूर बानो तथा इस्लाम घर से साथ-साथ निकले थे। इसके बाद शनिवार को इस्लाम तो घर लौट गया, लेकिन नूर बानो नहीं आई।