24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति पर हत्या का शक

सदर थाना क्षेत्र के चंदलाई गांव से आगे अल्लापुरा मोड़ पर शनिवार को मृत मिली महिला की शिनाख्त रविवार को जयपुर के शास्त्री नगर स्थित भट्टा बस्ती संजय नगर निवासी नूर बानो (40) पत्नी इस्लाम उर्फ विनोद के रूप में की गई है। मृतका के पहले पति के पुत्र सुलेमान ने इस्लाम के खिलाफ हत्या की मामला दर्ज कराया है। 

2 min read
Google source verification

image

afjal khan

Jul 13, 2015

सदर थाना क्षेत्र के चंदलाई गांव से आगे अल्लापुरा मोड़ पर शनिवार को मृत मिली महिला की शिनाख्त रविवार को जयपुर के शास्त्री नगर स्थित भट्टा बस्ती संजय नगर निवासी नूर बानो (40) पत्नी इस्लाम उर्फ विनोद के रूप में की गई है। मृतका के पहले पति के पुत्र सुलेमान ने इस्लाम के खिलाफ हत्या की मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सदर थाना प्रभारी रामचन्द्र ने बताया कि मृतका की फोटो जयपुर के थानों में भेजी गई थी। इसके चलते महिला की शिनाख्त हुई।

किराए से रहते थे, अकेला घर लौटा
पुलिस ने बताया कि मृतका तथा उसका पति इस्लाम भट्टा बस्ती निवासी अबरार अहमद के मकान में किराए से रहते थे। इस्लाम जयपुर में ऑटो-रिक्शा चलाता है। मृतका के ईदगाह बास निवासी भाई इरफान पुत्र इमामुद्दीन ने बताया कि गत 10 जुलाई को नूर बानो तथा इस्लाम घर से साथ-साथ निकले थे। इसके बाद शनिवार को इस्लाम तो घर लौट गया, लेकिन नूर बानो नहीं आई।

इरफान ने बताया कि नूरबानो को पीहर आना था, लेकिन वो नहीं आई। इसके चलते वे शनिवार को इस्लाम के घर पहुंचे। जहां पड़ोसियों ने बताया कि घर लौटने के कुछ देर बाद से ही इस्लाम भी सामान लेकर कहीं चला गया। इसके चलते उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। इसी के आधार पर मृतका की शिनाख्त हुई। पुलिस इस्लाम की तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सदर थाना क्षेत्र के चंदलाई गांव से दो किलोमीटर दूर अल्लापुरा मोड़ पर शनिवार को एक महिला का शव मिला था, जिसकी गले रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस को मौके पर संघर्ष के निशान भी मिले थे।

प्रेम-प्रसंग में की हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहली शादी बाबू का टीबा जयपुर निवासी गुलफाम के साथ हुई थी। इससे उसके सुलेमान, रहमान तथा यासीन पुत्र हंै। करीब 18 साल पहले गुलफाम की मृत्यु हो गई। इसके चलते 12 साल पहले नूरबानो ने इस्लाम उर्फ विनोद के साथ शादी कर ली। मृतका के पुत्र सुलेमान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसमें बताया कि इस्लाम तथा नूरबानो के कोई संतान नहीं है। इस्लाम का भट्टा बस्ती में ही रहने वाली एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा है।

इसके चलते पति-पत्नी के बीच अनबन भी चल रही थी। उसने रिपोर्ट में बताया कि इस्लाम ने प्रेमिका से शादी करने के चक्कर में नूर बानो की हत्या कर दी। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।