योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि जोरू का गुलाम होना कोई बुरी बात नहीं है। यह पति ,पत्नी की आपसी प्रेम और समझ का मामला है। दोनों में आपसी समझ अच्छी है तो प्रेम भी मजबूत होगा।
आज सवेरे चित्रकूट स्टेडियम में योग अभ्यास के बाद मंच से बोलते हुए रामदेव ने कहा कि आज करवा चौथ है, इसका विशेष महत्व होता है। पति पत्नी के बीच संबंध तब ही मजबूत होंगे, जब प्रेम आत्मा से होगा शरीर से नहीं। उन्होंने कहा कि कई बार पतियों को कहते सुना है कि पत्नी मोटी हो गई है, अब मेरा प्रेम कम हो गया है। एेसा होना ठीक नहीं है।
प्रेम में यह चीज गौण होती है। यदि कोई मां मोटी हो जाएगी तो क्या बच्चे का प्रेम उसके प्रति कम हो जाएगा। रामदेव ने कहा कि राजस्थान योग के क्षेत्र में सबसे आगे है। यहां योग का माहौल देशभर में सबसे ज्यादा है।