30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएमएस अस्पताल में इलाज करवाने आए बुजुर्ग का खोया मोबाइल, पुलिस ने तलाश कर लौटाया तो छलक आए आंसू

बुजुर्ग ने एसएमएस थाना पुलिस के प्रति जाहिर की प्रसन्नता

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 28, 2022

एसएमएस अस्पताल में इलाज करवाने आए बुजुर्ग का खोया मोबाइल, पुलिस ने तलाश कर लौटाया तो छलक आए आंसू

एसएमएस अस्पताल में इलाज करवाने आए बुजुर्ग का खोया मोबाइल, पुलिस ने तलाश कर लौटाया तो छलक आए आंसू

एसएमएस अस्पताल में इलाज करवाने आए एक बुजुर्ग का मोबाइल खो गया। तलाश करने पर मोबाइल नहीं मिला तो वह थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत की। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में एक टीम का गठन कर बुजुर्ग का मोबाइल तलाशने की शुरुआत की तो आरोपी उनका मोबाइल रास्ते में छोड़कर भाग गया। थानाप्रभारी नवरतन सिंह धोलिया ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में अनूपशहर हनुमानगढ़ निवासी हनुमान (67) अपना इलाज करवाने अकेले ही आए थे। उनका एसएमएस अस्पताल परिसर में मोबाइल गुम हो गया। इस पर वह
थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने बुजुर्ग के मोबाइल के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम घटनास्थल पर जाकर तलाश शुरू की जिस पर पुलिस की टीमों को देखकर अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन को रास्ते में पटक गया एवं भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो गया। पुलिस द्वारा मोबाइल को कब्जे में लेकर बुजुर्ग व्यक्ति हनुमान को सुपुर्द कर दिया। बुजुर्ग हनुमान अपना खोया हुआ फोन वापिस पाकर बहुत खुश हुए और जयपुर पुलिस के प्रति प्रसन्नता जाहिर की। आपको बता दें कि पुलिस की ओर से अस्पताल परिसर में आए दिन मोबाइल फोन चोरी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हाल ही में अभी 102 मोबाइल फोन को बरामद कर शातिर बदमाशों को पकड़ा था।