22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सितार की मधुर झनकार के बाद चला कथक रचनाओं का जादू

जीवंत हुई कथक के लखनउ घराने की नज़ाकत* कथक गुरू विदूषी रश्मि उप्पल के नृत्य से छलकी कबीर की निर्गुण भक्ति की धारा जवाहर कला केन्द्र में बुधवार को बही सितार की मधुर झनकार और कथक नृत्य की लय, ताल और भावों के मंजर ने वहां मौजूद नृत्य प्रेमियों का दिल जीत लिया। मौका था कथक नृत्य को समर्पित संस्था ‘नित्यम’ की ओर से आयोजित समारोह का।इस मौके पर कथक के लखनउ घराने की गुरू विदूषी रश्मि उप्पल ने जहां अपने नृत्य से कबीर की निगुण भक्ति की रसधारा

2 min read
Google source verification
सितार की मधुर झनकार के बाद चला कथक रचनाओं का जादू

सितार की मधुर झनकार के बाद चला कथक रचनाओं का जादू

प्रवाहित की वहीं संगीत गुरू पं. चंद्र मोहन भट्ट की शिष्याओं भव्या दुसाद, रिया वर्मा और श्रेया सिपानी ने राग हमीर में सितार की मधुर झनकार से अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

*बही कबीर की निर्गुण भक्ति की धारा*

समारोह का मुख्य आकर्षण रश्मि उप्पल की नृत्य रचना रही। उन्होंने कबीर की निर्गुण भक्ति में रची-बसी रचना में प्रेम के अनूठे रंगों को अपनी मोहक आंगिक भाव भंगिमाओं से इस अंदाज़ में जीवंत किया कि नृत्य देखने वाले हर शख्स ने खुद को प्रेम रस में पगा हुआ महसूस किया। ‘मेरे साहिब हैं रंगरेज, चुनर मोरी रंग डारी। सियाही रंग छुड़ाने के रे, दिया मजीठा रंग, धोए से छूटे नहीं रे, दिन दिन होत सुरंग’ जैस दिलकश भावों से रची ये रचना तीन ताल सोलह मात्रा में निबद्ध थी। इस दौरान रश्मि के अक्स पर बंदिश के छिपे भावों के अनुरूप हर पल बदलते भावों और हाथों के अर्थवान इशारों ने नृत्य रचना को सार्थक कर दिया।

*गूंजी सितार की मधु झनकार*

इस मौके पर संगीत गुरू पं. चंद्रमोहन भट्ट की शिष्याओं भव्या दुसाद, रिया वर्मा और श्रेया सिपानी ने राग हमीर में पहले विलंबित लय में राग वाचक सुरों की इमारत खड़ी की और फिर उसके बाद द्रुत लय और झाले की प्रस्तुति में सुरों को एक शिल्पी की भांति गढ़ते हुए विलंबित में खड़ी की गई सुरों की इमारत पर मानों नक्काशी करके उसे और भी भव्य बना दिया।

*चला कथक के जयपुर और लखनऊ घराने का जादू*

करीब दो घंटे से भी अधिक चले इस समारोह में जयपुर घराने नृत्य गुरु पंडित गिरधारी महाराज की शिष्या नृत्यांगना वर्तिका तिवारी और रश्मि उप्पल की शिष्य मंडली के चालीस कलाकारों ने अपने अपने अंदाज में इन दोनों घरानों की शैलीगत विशेषताओं के मनमोहक प्रदर्शन से नृत्य प्रेमियों की जमकर दाद बटोरी।