11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मास्टर चाबी से पलक झपते ही उड़ा लेते थे वाहन

5 वाहन चोर गिरफ्तार, 19 बाइक बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jul 13, 2021

मास्टर चाबी से पलक झपते ही उड़ा लेते थे वाहन

मास्टर चाबी से पलक झपते ही उड़ा लेते थे वाहन

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच शातिर वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से उन्नीस बाइक व मास्टर चाबी बरामद की है। आरोपी मास्टर चाबी लगाकर पलक झपकते ही बाइक चुरा लेते थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।

डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के बदमाश भरत सैनी (22) पवन चंदेल (24) व उसके भाई दीपक चंदेल (21) निवासी पीपलू टोंक, सीताराम उर्फ मोनू (23) निवासी टोडारायसिंह टोंक और तोफान सिंह उर्फ बाबु सिंह (39) निवासी बीड रामचन्द्रपुरा फागी को गिरफ्तार किया गया हैं।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े वाहन चोर
थानाप्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया। पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़कर पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 19 बाइक और मास्टर चाबी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में सांगानेर, मालपुरा गेट, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना, प्रताप नगर, मोतीडूंगरी, देवली, टोडारायसिंह, फागी, निवाई आदि जगहों पर करीब दो दर्जन वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया हैं। आरोपी अपने गांव से बस में बैठकर जयपुर आते और बाइक चोरी कर खुद की मिस्त्री की दुकान में वाहनों का हुलिया बदलकर ग्रामीणों को फाईनेंस बाकी होना बताकर बेच देते थे। गिरोह के बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही चोरी के वाहन बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।