
मास्टर चाबी से पलक झपते ही उड़ा लेते थे वाहन
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच शातिर वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से उन्नीस बाइक व मास्टर चाबी बरामद की है। आरोपी मास्टर चाबी लगाकर पलक झपकते ही बाइक चुरा लेते थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के बदमाश भरत सैनी (22) पवन चंदेल (24) व उसके भाई दीपक चंदेल (21) निवासी पीपलू टोंक, सीताराम उर्फ मोनू (23) निवासी टोडारायसिंह टोंक और तोफान सिंह उर्फ बाबु सिंह (39) निवासी बीड रामचन्द्रपुरा फागी को गिरफ्तार किया गया हैं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े वाहन चोर
थानाप्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया। पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़कर पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 19 बाइक और मास्टर चाबी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में सांगानेर, मालपुरा गेट, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना, प्रताप नगर, मोतीडूंगरी, देवली, टोडारायसिंह, फागी, निवाई आदि जगहों पर करीब दो दर्जन वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया हैं। आरोपी अपने गांव से बस में बैठकर जयपुर आते और बाइक चोरी कर खुद की मिस्त्री की दुकान में वाहनों का हुलिया बदलकर ग्रामीणों को फाईनेंस बाकी होना बताकर बेच देते थे। गिरोह के बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही चोरी के वाहन बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
Published on:
13 Jul 2021 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
