23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार किराए पर लेकर वारदात करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

मानसरोवर थाना पुलिस ने अपहरण और पिस्टल की नोक पर फिरौती मांगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jun 13, 2025

मानसरोवर थाना पुलिस ने अपहरण और पिस्टल की नोक पर फिरौती मांगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार किराए पर लेकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई कार और बाइक को भी बरामद कर लिया है। यह गिरोह कार बाजार से वाहन किराए पर लेकर वारदात को अंजाम देता था।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र बैरवा (23) गोर्वधन नगर मालपुरा गेट का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल बरामद की है। पीड़ित प्रदीप बैरवा ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 7 जून को वह दोस्त के साथ सिटी पार्क घूमने आया था। पार्क बंद होने के बाद वह आतिश मार्केट में कर्मा क्लब चले गए। 12.30 बजे बाइक से घर जा रहे थे तभी बाइक पर दो लड़के आए और बाइक आगे लगा दी। वह कुछ समझ पाता इसी दौरान कार से तीन लड़के आए। पांचों लड़कों ने उसे और दोस्त की गाड़ी को पकड़ लिया तथा आंखों पर पट्टी बांध दी। रास्ते में उनके साथ मारपीट कर 20 लाख की फिरौती मांगी। मना करने पर दुबारा मारपीट की जान से मारने की धमकी दी हथियार से धमकाया। पिताजी से 6 लाख रुपए मांगे। 8 जून को दोपहर में हल्दी घाटी पर छोड़कर भाग गए।

इस तरह पकड़े आरोपी
थानाप्रभारी लखन खटाना ने बताया कि वारदात के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला कि बदमाश कार में आए थे। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जांच की तो वाहन स्वामी व रेन्टल कार बाजार से रिकार्ड प्राप्त किया। 7 और 8 जून तक रविन्द्र बैरवा द्वारा किराए पर गाड़ी लेने की जानकारी आई। इस पर पुलिस ने रविन्द्र बैरवा को पकड़कर पूछताछ की तो उसने साथी रवि, अजय, सुरेन्द्र और विजेन्द्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया।