29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather: रात में फिर उछला पारा, IMD ने अगले सप्ताह 6 संभागों में दिया बारिश का अलर्ट

अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेश में सर्दी के 'यूटर्न' की आशंका, जयपुर समेत 6 संभागों में बारिश का IMD ने जारी किया अलर्ट

2 min read
Google source verification
rajasthan weather update

जयपुर। प्रदेश में बीते दिनों से बढ़ रही गर्माहट पर अगले सप्ताह से फिर से ब्रेक लगने वाले हैंं मौसम विज्ञानियों की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेश में सक्रिय होने वाला है जिसके असर से जयपुर समेत 6 संभागों में फिर से झमाझम बारिश होने की प्रबल संभावना है। फिलहाल बीती रात जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में पारे ने दहाई अंक से आगे छलांग लगा दी।वहीं बीती रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में पारा 5- 7 डिग्री सेल्सियस तक उछला लेकिन सर्दी के तेवर फिर भी नर्म नहीं हुए। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर समेत 9 शहरों में विक्षोभ के प्रभाव से छिटपुट बौछारें गिरने व उसके बाद अगले तीन चार दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की चेतावनी दी है। वहीं अगले सप्ताह के मध्य तक फिर से सर्दी के तीखे पलटवार की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें: माघ में मौसम के ‘यू टर्न’ से गर्माहट… जानिए अब कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

अगले सप्ताह बारिश का अलर्ट

प्रदेश में सक्रिय एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से पिछले 48 घंटो में तापमान में 2-7 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में आज आंशिक बादल छाए रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना व अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ भागों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है। इस चलते उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: धूप की तपिश के साथ फिर लौटी सर्दी की रंगत…जानें 29 से किन संभागों में बारिश का अलर्ट

दहाई अंक से आगे बढ़ा पारा

प्रदेश के कई शहरों में बीती रात तापमान में हुई बढ़ोतरी के चलते पारा दहाई अंक से आगे खिसक गया। पारे में बढ़ोतरी ने सर्दी से आंशिक राहत दिलाई। बीती रात अजमेर 12.1, भीलवाड़ा 12.2, जयपुर 12.6, सीकर 12.0, अंता बारां 12.4, डूंगरपुर 15.0, बाड़मेर 12.3, जैसलमेर 10.9, फलोदी 11.8 और बीकानेर में 12.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede Live Report: वो पहले स्नान करना चाह रहे थे, लेकिन उनके हिस्से मौत आई…

इन शहरों में मौसम सर्द

बीती रात वनस्थली 8.6, अलवर 6.0, पिलानी 7.6, धौलपुर 8.8, सिरोही 9.0, फतेहपुर 7.0, करौली 6.6, जोधपुर 9.8, चूरू 7.9, श्रीगंगानगर 8.9, नागौर 6.5, संगरिया 6.9, जालोर 8.3 और लूणकरणसर में 5.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग