26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी का भाई हूं, हालत बिगाड़ दूंगा तेरी… कार वाले ने जब पुलिसवाले को धमकाया तो पुलिसवाले ने…

मारपीट करने वाले सभी लोग अज्ञात है। कारों के नंबरों के बारे में पुलिस को जरूर जानकारी दी गई है।

2 min read
Google source verification
police

प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर
राजधानी जयपुर में गुंडे बदमाश पुलिस पर हावी हो रहे हैं। लगातार दूसरे दिन पुलिस से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस बार भी करधनी इलाके में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई है। उसकी कार तोड़ दी गई। उसके कंधे में गंभीर चोट आई है। उसे कई घंटों के लिए अस्पताल में भी भर्ती रहना पडा। अब मामला करधनी थाने में दर्ज कराया गया है।

ASP Divya Mittal case झील उगल रही दिव्या के राज, पहले दिन दस से ज्यादा डीवीडी निकली झील से

जांच कर रही पुलिस ने बताया नशे या अन्य तरह के गंभीर अपराधों में गुप्त कार्रवाई करने वाली टीम यानि डीएसटी टीम के सदस्य सिपाही भाग्यवर्धन सिंह के साथ मारपीट की गई है। भाग्यवर्धन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह डीएसटी वेस्ट टीम का सदस्य है। वह हरमाड़ा इलाके में रहता है। नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए वह करधनी इलाके से होकर गुजर रहा था।

इसी दौरान निवारू रोड पुलिया के नजदीक से गुजरने के दौरान एक कार से उसकी कार टच हो गई। कार से बाहर कुछ बदमाश निकले और उन्होनें गाली गलौज शुरू कर दी। इतने में ही कार में से एक लड़का निकला और खुद को एसएसपी का भाई बताते हुए मारपीट करने लगा। भाग्यवर्धन सिंह वहां से रवाना होने की तैयारी कर रहा था लेकिन इसी दौरान उन बदमाशों ने फोन कर दो कारें और बुला ली। जिसमें भी कई बदमाश बैठे थे।

उन्होनें कार से निकलते ही मारपीट की और पुलिसकर्मी की कार में भारी तोड़फोड़ कर दी। उसके बाद सभी अलग अलग दिशाओं में फरार हो गए। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया। बीती शाम इस मामले में केस दर्ज किया गया है। मारपीट करने वाले सभी लोग अज्ञात है। कारों के नंबरों के बारे में पुलिस को जरूर जानकारी दी गई है।