24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

शिक्षिका को जलाने वाले बदमाश अभी भी पकड़ से बाहर

रायसर थाना इलाके में महिला को जिंदा जलाने का मामला

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 18, 2022

जमवारामगढ़ तहसील के रायसर थाना इलाके में शिक्षिका अनिता देवी की मौत के बाद पुलिस ने जिंदा जलाने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया हैं। उधर शिक्षिका के घर राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रिहाज गुरुवार को रायसर पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ेः जन्माष्टमी से एक दिन पहले पुजारी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग

 

यह था मामला
रायसर निवासी ताराचंद की पत्नी अनिता देवी 10 अगस्त की सुबह अपने बेटे के साथ एक निजी स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। तभी रास्ते में उसे ताऊ ससुर कान्हाराम का वार्ड पंच बेटा बाबूलाल रैगर, रामकरण और उनके परिवार के प्रहलाद, राजेन्द्र, विमला देवी, सरस्वती, सुलोचना और अर्चना को लाठियां लेकर उसकी तरफ आते हुए दिखाई दिए। इस पर वह बेटे को लेकर घर की तरफ भागने लगी। इसी बीच उन्होंने मोबाइल से पुलिस को फोन किया और फिर 100 नम्बर भी लगाया। तभी प्रहलाद और बाबूलाल ने अनिता देवी के दोनों हाथ पकड़ लिए और उसे घसीटने लगे। आरोपी राजेन्द्र, रामकरण ने मारपीट कर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग से झुलसी अनिता को घरवालों ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां बुधवार को उपाचर के दौैरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि वह आरोपियों से दो लाख रुपए उधार मांग रही थी, जिसकी वजह से झगड़ा चल रहा था।