
हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार
सोडाला थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के खिलाफ दो हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। इस मामले में पहले दो जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पकड़ा गया आरोपी भागने में कामयाब हो गया था।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरिओम फौजदार नदबई भरतपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 8 नवंबर 2020 को कबीर कॉलोनी सुशीलपुरा सोडाला में बाइक सवार दो व्यक्तियों ने सचिन मीणा नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दो बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि इस मामले में हरिओम फौजदार सहित दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए दो हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी भोपाल सिंह भाटी, थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हरिओम फौजदार को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
25 Jul 2022 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
