24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बालक का अपहरण, बेहोश कर 20 फीट अजमेर रोड पर छोड़ गए बदमाश

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक दस साल के बालक का अपहरण कर ले जाने और फिर बेहोशी की हालत में 20 फीट अजमेर रोड पर छोड़कर जाने का मामला सामने आया है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 20, 2023

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक दस साल के बालक का अपहरण कर ले जाने और फिर बेहोशी की हालत में 20 फीट अजमेर रोड पर छोड़कर जाने का मामला सामने आया है। बच्चे की पहचान छिपाने के लिए उसके काला कलर भी लगा दिया। 20 फीट अजमेर रोड पर ई-रिक्शा चालक ने उसे पड़ा हुआ देख पानी पिलाया और उससे बात कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में श्याम विहार कॉलोनी सांगानेर निवासी मुनेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह कपड़ा फैक्ट्री में पति पत्नी साथ काम करते है। 19 सितंबर को उनका बेटा संदीप घर से किराने की दुकान पर सामान लेने गया था। वहां पर एक लड़के ने बेटे को साइकिल पर बिठा कर कुछ दूर चलाने के लिए राजी कर लिया। कुछ दूर जाने के बाद बाद बच्चे को अज्ञात लोग काले रंग की कार में उठाकर ले गए। इसकी जानकारी वहां खड़े दूसरे बच्चो ने परिवार को दी। परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की। इसी दौरान दोपहर करीब 1 बजे 20 फीट अजमेर रोड पर ई-रिक्शा चालक ने बच्चे को पड़ा हुआ देखकर उसे पानी लिया और बच्चे से फोन नम्बर लेकर परिवार को इसकी सूचना दी तो वह बच्चे को लेने अजमेर रोड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 100 नम्बर पर कई कॉल लगाए। किसी तरह कॉल लगा तो उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए कहा। इस पर वह मुहाना थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि अपहरण करने वाले लोग कौन थे।