27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिस्टल दिखाकर व्यवसायी से 20 लाख रुपयों से भरा बैग छीन ले गए बदमाश

मानसरोवर थाना इलाके का मामला, परिचित को देने जा रहा था पैसा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Sep 13, 2023

पिस्टल दिखाकर व्यवसायी से 20 लाख रुपयों से भरा बैग छीन ले गए बदमाश

सीसीटीवी में कैद बदमाशों की कार

जयपुर. मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार को दिन दहाड़े कैटरिंग व्यवसायी से कार सवार बदमाश पिस्टल दिखाकर बीस लाख रुपए छीनकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। हालांकि एक दो जगह पुलिस को फुटेज मिली है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थानाप्रभारी राण सिंह ने बताया कि आदर्श नगर जनता कॉलोनी निवासी दिनेश शर्मा (25) बीस लाख रुपए लेकर न्यू सांगानेर रोड स्थित होटल महारानी पैलेस के पास अपने परिचित बनवारी को देने जा रहा था। होटल के पास एक कार से आए चार पांच लोगों ने दिनेश का बैग छीन लिया और वहां से भाग छूटे। सूचना पर मौके पर पहुंची मानसरोवर थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर रात तक पता नहीं चल सका है।


रैकी कर दिया अंजाम
बदमाशों ने पहले रैकी की उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चार बदमाश वारदात करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज व कार नंबर के आधार पर दबिश दे रही है।

प्रॉपर्टी की डील या कुछ और

पुलिस पूछताछ में पीड़ित दिनेश ने बताया कि वह एक प्रॉपर्टी की डील करने के लिए बीस लाख रुपए लेकर जा रहा था। परिचित बनवारी के जरिए किसी शेरा एंड पार्टी से प्रॉपर्टी की बातचीत चल रही थी। वारदात के बाद शेरा फरार बताया जा रहा है।