
सीसीटीवी में कैद बदमाशों की कार
जयपुर. मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार को दिन दहाड़े कैटरिंग व्यवसायी से कार सवार बदमाश पिस्टल दिखाकर बीस लाख रुपए छीनकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। हालांकि एक दो जगह पुलिस को फुटेज मिली है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी राण सिंह ने बताया कि आदर्श नगर जनता कॉलोनी निवासी दिनेश शर्मा (25) बीस लाख रुपए लेकर न्यू सांगानेर रोड स्थित होटल महारानी पैलेस के पास अपने परिचित बनवारी को देने जा रहा था। होटल के पास एक कार से आए चार पांच लोगों ने दिनेश का बैग छीन लिया और वहां से भाग छूटे। सूचना पर मौके पर पहुंची मानसरोवर थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर रात तक पता नहीं चल सका है।
रैकी कर दिया अंजाम
बदमाशों ने पहले रैकी की उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चार बदमाश वारदात करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज व कार नंबर के आधार पर दबिश दे रही है।
प्रॉपर्टी की डील या कुछ और
पुलिस पूछताछ में पीड़ित दिनेश ने बताया कि वह एक प्रॉपर्टी की डील करने के लिए बीस लाख रुपए लेकर जा रहा था। परिचित बनवारी के जरिए किसी शेरा एंड पार्टी से प्रॉपर्टी की बातचीत चल रही थी। वारदात के बाद शेरा फरार बताया जा रहा है।
Published on:
13 Sept 2023 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
