
विधायक सरकार से पूछ रहे बताओ कितने काम हुए?
अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर. प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। सरकार का बजट सत्र शुरू हो चुका है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दस फरवरी को बजट पेश करेंगे, लेकिन इस बार विधायकोें की रुचि प्रदेश भर के मुद्दों से ज्यादा अपने विधानसभा क्षेत्रों में हुए कामकाज को लेकर ज्यादा है। ज्यादातर विधायक सरकार से पूछ रहे हैं कि उनके क्षेत्र में चार साल में क्या काम हुए और क्या काम बाकी हैं?
विधानसभा अभी तक मात्र पांच दिन चली है, लेकिन इन पांच दिनों में ही विधानसभा में विधायकों ने 3 हजार 600 से ज्यादा प्रश्न लगा दिए हैं। कुछ विधायक विभागवार तो कुछ सीधे ही सरकार से पूछ रहे हैं कि उनके क्षेत्र में क्या-क्या काम हुए हैं। विपक्षी विधायक तो यह प्रश्न इसलिए लगा रहे हैं कि वे जनता को बता सकें कि सरकार ने उनके साथ भेदभाव किया, वहीं कांग्रेसी विधायक ये प्रश्न इसलिए लगा रहे हैं कि जनता के बीच जाकर यह कह सकें कि उनके कार्यकाल में खूब काम हुए हैं। जोगेन्दर सिंह अवाना सहित कई विधायक तो ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक जितने भी प्रश्न लगाए हैं, वे सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्रों तक ही सीमित हैं।
इस तरह से लगाए गए हैं प्रश्न- सूरजगढ़ से भाजपा विधायक सुभाष पूनिया ने सरकार से पूछा है कि सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ के लिए विगत 4 वर्षों की बजट घोषणाओं में से कितनी बजट घोषणाएं पूर्ण की गई हैं? कितनी बजट घोषणाएं लंबित हैं?
- नोहर से कांग्रेस विधायक अमित चाचाण ने सरकार से पूछा है कि सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र नोहर के लिए विगत चार वर्षों की बजट घोषणाओं में से कितनी बजट घोषणाएं पूर्ण की गई व कितनी लम्बित हैं? सरकार द्वारा उक्त लंबित घोषणाएं कब तक पूर्ण कर दी जाएंगी?
- सिवाना से भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने सरकार से पूछा है कि क्या सरकार द्वारा संचालित सभी सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की योजनाओं का भुगतान समय पर किया जा रहा है? यदि हां तो विधानसभा क्षेत्र सिवाना में अब तक कन्यादान योजना के पात्र कितने व्यक्तियों को लाभ दिया गया है और कितने व्यक्ति वंचित है?
- भादरा से माकपा विधायक बलवान पूनिया ने सरकार से पूछा है कि भादरा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत टोल फ्री नम्बर पर कितनी शिकायतें प्राप्त हुई एवं कितनी पर कार्यवाही की गई?
- बगरू से कांग्रेस विधायक गंगा देवी ने सरकार से पूछा है कि क्या यह सही है कि बजट घोषणा में विधानसभा क्षेत्र बगरू की तहसील सांगानेर की समस्त गांव-ढाणियों को बीसलपुर पेयजल योजना से जोड़े जाने की घोषणा के अनुरूप मौके पर कार्य नहीं करने वाले संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध सरकार को क्षेत्रीय विधायक, जनता एवं जन प्रतिनिधियों की और से शिकायतें की गई है ? क्या सरकार माह मार्च-अप्रेल 2023 तक बजट घोषणा के अनुरूप बीसलपुर पेयजल योजना का कार्य पूर्ण कराने का विचार रखती है ?
Published on:
04 Feb 2023 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
