24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather: अंगारे बरसाने वाले मई की शुरूआत बरसात और बादल से होगी

weather: मई के प्रथम सप्ताह में मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में और अधिक बढ़ोतरी जाएगी।

2 min read
Google source verification
अंगारे बरसाने वाले मई के महीने की शुरूआत बरसात और बादल से होगी...!

अंगारे बरसाने वाले मई के महीने की शुरूआत बरसात और बादल से होगी...!

weather: मौसम का मिजाज पिछले काफी समय से अब तक सामान्य नहीं हो पाया है। बीते दो तीन दिन से तेज हवाएं और बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 26, 27 और 28 अप्रेल से राज्य में एक नया तंत्र सक्रिय होने से आंधी व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मई के प्रथम सप्ताह में मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में और अधिक बढ़ोतरी जाएगी।

आमतौर पर मई की शुरूआत जहां चिलचिलाती गर्मी से होती इस बार बारिश और ठंडी हवाओं का दौर रहने की संभावना है। 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश बूंदाबांदी की संभावना है। यही वजह है कि राजधानी जयपुर, भरतपुर समेत कुछ इलाकों में रिमझिम का दौर शुरू रहा। मौसम विभाग के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में भी मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में ओर बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में दो से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने की प्रबल संभावना है। भरतपुर, दौसा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन,तेज हवा के साथ बूंदा बांदी और हल्की वर्षा होने की संभावना है।

ज्यादातर जिलों में बढ़ता तापमान गिरा नीचे
राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में जहां अब धीरे धीरे गर्मी बढ़ने के आसार हो रहे थे वहीं मौसम ने पलटी मारते हुए बारिश व हवाओं का दौर शुरू कर दिया है। इसके अलावा भी आने वाले 26,27 और 28 अप्रेल को फिर से एक बार मौसम में बदलाव की पूरी संभावना है, विशेष तंत्र सक्रिय होने की वजह से तापमान में गिरावट होगी। इसके अलावा आज जयपुर समेत राज्य के विभिन्न शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जयपुर में आज का तापमान 29.8 डिग्री, गंगानगर में 34.4 चूरू में 32.2, जोधपुर में 32, बीकानेर में 32, जैसलमेर में 34 डिग्री, उदयपुर में 32.2 और कोटा में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।