25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज भी जारी है न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन, एफआईआर पर अटक रही बात

प्रदेशभर की अधीनस्थ अदालतों में चल रहा न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन आज भी जारी है। कर्मचारियों की मांगों पर अभी किसी तरह की सहमति नहीं बनी हैं। ऐसे में कर्मचारी आज भी सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
आज भी जारी है न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन, एफआईआर पर अटक रही बात

आज भी जारी है न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन, एफआईआर पर अटक रही बात

जयपुर। प्रदेशभर की अधीनस्थ अदालतों में चल रहा न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन आज भी जारी है। कर्मचारियों की मांगों पर अभी किसी तरह की सहमति नहीं बनी हैं। ऐसे में कर्मचारी आज भी सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार पर हैं। इधर, राजस्थान हाईकोर्ट ने न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा के मौत के मामले में परिजनों की ओर से दर्ज कराई जाने वाली एफआईआर के संबंध में पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि एफआईआर दर्ज करने के संबंध में कमिश्नर अपने विवेक के आधार पर निर्णय लें। बता दें कि कर्मचारी की मौत के मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जिसके कारण कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार कर रखा है। अब उन्हें वकीलों का भी समर्थन मिलने लगा है। वकीलों ने कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराया है।

यह भी पढ़ें:

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण जोशी व संघर्ष समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल चौधरी का कहना है कि जब तक कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। अधीनस्थ अदालतों में कर्मचारियों के नहीं होने के कारण न्यायिक कामकाज भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।