19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसर न सुनते, न मानते…निर्देश भी उड़ाए हवा में…दो का काम शुरू, चार का पता नहीं

ग्रेटर निगम में जनहित के निर्णयों पर अधिकारी गंभीर नहीं हैं। यदि अधिकारी गंभीरता से काम करते तो बच्चों को खेलने के लिए पार्क, सीनियर सिटीजन के लिए अपना पार्क मिल जाता और निगम मुख्यालय में पार्किंग की समस्या भी दूर हो जाती। अभी तक रामनिवास बाग स्पोर्ट्सकॉम्प्लेक्स का काम ही शुरू हो पाया है। […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jul 27, 2025

ग्रेटर निगम में जनहित के निर्णयों पर अधिकारी गंभीर नहीं हैं। यदि अधिकारी गंभीरता से काम करते तो बच्चों को खेलने के लिए पार्क, सीनियर सिटीजन के लिए अपना पार्क मिल जाता और निगम मुख्यालय में पार्किंग की समस्या भी दूर हो जाती।

अभी तक रामनिवास बाग स्पोर्ट्सकॉम्प्लेक्स का काम ही शुरू हो पाया है। वहीं, बरकत नगर में सीनियर सिटीजन के लिए अटल उद्यान का काम तीन दिन पहले शुरू हुआ है। मानसरोवर में बच्चों के लिए प्रस्तावित एक्सक्लूसिव चिल्ड्रन पार्क का काम भी शुरू नहीं हुआ है। ज्यादातर प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पारित हुए हैं।

बैठकों का हाल

महापौर सौम्या गुर्जर ने 25 जुलाई को बैठक कर इन कार्याें की प्रगति रिपोर्ट और जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले महापौर ने 24 अप्रेल, 17 अप्रेल, 12 जून को भी बैठक कर जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए थे।

बारिश के बाद आएगी तेजी
रामनिवास बाग में रामनिवास बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का काम शुरू हो गया। अभी बारिश के कारण काम बंद है। वहीं, बरकत नगर में तीन दिन पहले सीनियर सिटीजन के लिए अटल स्मृति उद्यान का काम निगम ने शुरू कर दिया है। यहां योग सुविधाओं से लेकर म्यूजिक सिस्टम, हट, पुस्तकालय, फाउंटेन और सोलर पैनल लगाए जाएंगे। एक्सईएन मदन मोहन शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद काम तेजी से करेंगे। अगले डेढ़ से दो माह में दोनों काम पूरे हो जाएंगे।
इनका कुछ पता नहीं

तिलक नगर सामुदायिक केंद्र के कैम्पस में खाली भूमि पर अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाए जाने पर निर्णय नहीं हो पाया है। यही हाल निगम मुख्यालय के गार्डन एरिया में ट्रिपल बेसमेन्ट पार्किंग और यूएलबी क्लब निर्माण पर अब तक कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। एक्सईएन उमंग राजवंशी ने बताया कि एक बार पार्किंग का टेंडर लगाया था, लेकिन कोई नहीं आया। बाकी प्रोजेक्ट पर भी अभी कुछ नहीं हुआ है।