
पुलिस कमिश्नर ने आश्वस्त किया अभिभावक शिकायत हमें, हम करेंगे कार्यवाही
जयपुर, २6 मार्च
प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन से जुड़े 30 से अधिक निजी स्कूल संचालकों की ओर से जयपुर पुलिस कमिश्नर को अभिभावकों और अभिभावक प्रतिनिधियों के खिलाफ शिकायत किए जाने के बाद शुक्रवार को संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मुलाकात की। इन पदाधिकारियों को तलब किया गया था। संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि उन्होंने स्कूल द्वारा की जा रही मनमानी की जानकारी उन्हें दी। वार्ता के दौरान आनंद श्रीवास्तव ने अभिभावक प्रतिनिधियों से कानून को हाथ मे ना लेने की चेतावनी दी और किसी भी स्कूल में जाकर प्रदर्शन करने से मना किया। वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल,प्रदेश विधि मामलात मंत्री एडवोकेट अमित छंगाणी, जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा, सदस्य राजेन्द्र भवसार, केशव शर्मा आदि सहित अन्य अभिभावक प्रतिनिधि शामिल हुए।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि निजी स्कूल संचालक लगातार हठधर्मिता दर्शा रहे हंै और अब जब इनकी हठधर्मिता की पोल सभी अभिभावकों में जगजाहिर हो चुकी है तो यह सभी बौखला गए हंै। अब निजी स्कूल संचालक घबराहट में पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर अभिभावकों की एकजुटता को तोडऩे एवं कानून का डर दिखाकर अभिभावकों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। निजी स्कूल संचालक हक की मांग कर रहे अभिभावकों को असामाजिक तत्व का नाम दे रहे है, जो अनैतिक है।
प्रदेश विधि मामलात मंत्री एडवोकेट अमित छंगाणी ने बताया कि स्कूलों की शिकायत पर हम लोगो को पुलिस कमिश्नरनेट ऑफिस बुलाया गया था जिस पर हम सभी लोग आनंद श्रीवास्तव से मिलने गए थे। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि 30 से अधिक स्कूल संचालक आए थे। उन्होंने बताया कि आप लोग स्कूलों में ग्रुप में जाते हैं,ए स्कूल प्रशासन को परेशान करते हैं। हमने कमिश्नर को कहा है कि हर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे हैं जिनकी जांच कर सच का पता लगाया जा सकता है।
Published on:
26 Mar 2021 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
