22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएलएन मार्ग पर फिर बढ़ा वाहनों का दबाव

विभागों में आपसी समन्वय नहीं होने से ऐसे हालात बन जाते हैं  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Mar 24, 2023

jaam01.jpg


जयपुर. अरण्य भवन से शांति पथ जवाहर नगर के बीच बीसलपुर परियोजना के तहत पानी से पाइप लाइन बिछाए जा रहे हैं। इस कारण जवाहर नगर की तरफ से आने वाले यातायात को बिडला मंदिर के पास से और झालाना की ओर से यातायात को गांधी सर्कल की ओर से डायवर्ट किया गया है। ऐसे में बुधवार रात को जेएलएन मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ जाने पर जाम की स्थिति बन गई। कई देर तक जाम लगा रहा और वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे। ड्यूटी से घर लौट रहे लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पडा। यातायात पुलिसकर्मियों ने मशक्कत कर राह सुगम की और यातायात सुचारू करवाया । इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। नौकरी पेशा लोगों ने कहा कि स्थानीय सरकार को जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस योजना बनानी चाहिए। विभागों में आपसी समन्वय नहीं होने से ऐसे हालात बन जाते हैं।