
जालूपुरा में पूर्व एमएलए क्वाटर्स पर स्थित खाली मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन, इस तरह रहेगा यातायात
जयपुर।
किशनपोल विधान सभा क्षेत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन/राजकीय सेटेलाईट अस्पताल का शिलान्यास तथा रा.उ.मा.वि. बेसिक मॉडल, तोपखाना में नवनिर्मित भवन/राजकीय आयुर्वेदीक चिकित्सालय, लक्ष्मीनारायणपुरी का लोकार्पण समारोह का आयोजन एवं जालूपुरा में पूर्व एमएलए क्वाटर्स पर स्थित खाली मैदान पर सभा का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
- कार्यक्रम के दौरान संसार चन्द्र रोड़ वनस्थली मार्ग चौराहा से जालूपुरा होकर न्यू कॉलोनी चौराहा के मध्य गोपीनाथ मार्ग पर चलने वाले यातायात को कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जाएगा।
- कार्यक्रम के दौरान संसार चन्द्र रोड़ वनस्थली मार्ग चौराहा से जालूपुरा होकर न्यू कॉलोनी चौराहा के मध्य गोपीनाथ मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से निषेध रहेगी।
- कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग जालूपुरा थाने के पास खाली प्लाट एवं गोपीनाथ मार्ग
स्थित बाग नवाब कल्लन खान के पास करवायी जाएगी।
- एमआई रोड़ से गोपीनाथ मार्ग की तरफ आने वाले समस्त मार्ग कार्यक्रम समाप्ति तक बन्द रहेंगे।
- एमआई रोड़, संसार चन्द्र रोड पर स्थित निश्चित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
Published on:
10 May 2023 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
