कभी बारिश को तरसने वाले राजस्थान में बाढ़ के हालात हो रहे हैं। जिन क्षेत्रों की पहचान सूखे के रूप में की जाती रही है, वहां भारी बारिश के दिन बढ़ गए हैं। प्रदेश में यह बदलाव बीते एक दशक में हुआ है। काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) के अध्ययन डिकोडिंग इंडियाज चेंजिंग मॉनसून पैटर्न्स में यह सामने आया है।