25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने-चांदी में तेजी थमी, 61 हजार से नीचे आया सोना, चांदी भी 700 रुपए गिरी

सोने-चांदी में आई तूफानी तेजी अब थम गई है। जयपुर सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी 700 रुपए टूटकर 73,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
सोने-चांदी में तेजी थमी, 61 हजार से नीचे आया सोना, चांदी भी 700 रुपए गिरी

सोने-चांदी में तेजी थमी, 61 हजार से नीचे आया सोना, चांदी भी 700 रुपए गिरी

सोने-चांदी में आई तूफानी तेजी अब थम गई है। जयपुर सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी 700 रुपए टूटकर 73,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। दूसरी तरफ, ऊंचे भावों में मांग कमजोर पड़ने से सोने के दाम भी 100 रुपए गिरकर 60,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। पिछले एक माह में सोने के दाम 4600 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के दाम 8300 रुपए प्रति किलोग्राम तेज हो गए थे।

यह भी पढ़ें : जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर 87 रुपए सस्ता, घरेलू के नहीं बदले दाम

इस साल 15 फीसदी का रिटर्न

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार इस साल सोने की कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। सोने के घरेलू भावों में पिछले एक साल के अंदर 8000 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ है। इससे सोने की कीमतें 52,000 रुपए से बढ़कर 60,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है, जबकि निफ्टी ने इस दौरान सपाट रिटर्न दिया। इस तरह, सोना एक बेहतर निवेश विकल्प साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें : सोने-चांदी के दामों में तूफानी तेजी, एक महीने में सोना 4600 और चांदी 8300 रुपए महंगी

क्यों बढ़ रहे दाम

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल के अनुसार इस साल सोना 12 फीसदी और चांदी 30 फीसदी रिटर्न दे सकती है। चुनाव, महंगाई के साथ ही मंदी और ट्रेड वॉर्स जैसी वैश्विक चिंताओं के चलते इस साल इक्विटी मार्केट्स में 5 से 6 फीसदी ही ग्रोथ देखने को मिलने की उम्मीद है।