माही, सोम व जाखम सलिलाओं के जलसंगम तीर्थ वागड़ प्रयाग बेणेश्वरधाम पर सोमवार को माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेला भरा। इसके तहत सोमवार सुबह पीठाधीश्वर अच्युतानंद की शाही सवारी निकाली गई। मेले में प्रदेश सहित गुजरात और मध्यप्रदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
मुख्य मेले पर सोमवार सुबह साबला हरिमंदिर से गाजेबाजे के साथ भगवान निष्कलंक व महंत अच्युतानंद की पालकी यात्रा निकाली गई। भगवान की पालकी को श्रीगौड़ समाज के श्रद्धालु तथा महंत की पालकी को मावभक्तों ने कांधों पर धारण कर पांच किमी की यात्रा तय कर बेणेश्वरधाम पहुंची। यहां महंत ने आबुदर्रा में शाही स्नान कर राधाकृष्ण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। करेंगे। साथ ही मावजी महाराज के चौपड़े का वाचन किया।