
The speed of corona infection increased in Jaipur
Jaipur Corona Update:
जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण फिर अपनी पकड़ बनाने लगा है। जिले के कई इलाके इसकी चपेट में हैं। आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक ही दिन में 12 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। यह पूरा सप्ताह कोरोना संक्रमण के लिहाज से जयपुर के लिए बुरा बीता है। लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच इलाकों में मरीजों का मिलना शुरू हो गया है। अब हालत यह है कि कई इलाकों में एक से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। ऐसे इलाकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जहां कोरोना मरीज मिल रहे हैं। सितंबर और अक्टूबर महीने इस लिहाज से जितना शांत गुजरे, अब संक्रमण उतना ही तीव्र होता नजर आ रहा है। हालांकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण और जांच का दावा कर रहा है, लेकिन संक्रमण का बढ़ना अभी रोका नहीं जा सका है।
यहां मिले कोरोना मरीज
सोडाला में 3, अजमेर रोड में 2, मालवीय नगर में 2, आदर्श नगर, भांकरोटा, सिविल लाइंस, मुरलीपुरा और विद्याधर नगर में एक-एक नया मरीज मिला है।
Updated on:
18 Nov 2021 03:56 pm
Published on:
18 Nov 2021 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
